बक्सर जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण लोगों की चिंताएं बढ़ रही है. प्रशासन ने बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
Trending Photos
Buxar: बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण लोगों की चिंताएं बढ़ रही है. प्रशासन ने बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर से ऊपर बह रही
बीते कुछ दिनों से बक्सर में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. बक्सर में गंगा नदी खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर से ऊपर बह रही है. गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण सहायक नदियां भी उफान पर हैं. बाढ़ का पानी चौसा मोहनिया मार्ग पर 2 फीट ऊपर बह रहा है. बाढ़ का पानी सड़को तक पहुंच गया है. जिससे यातायात भी काफी प्रभावित हो गया है. इसके अलावा जिले के दियारा इलाके के लोग को बाढ़ के कारण परेशानी हो रही है. लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते बाढ़ का खतरा भी बढ़ रहा है. जिसके कारण लोग अपने अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हैं. इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं.
जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी
वहीं, बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. स्थानीय प्रशासन का दावा है कि वह बाढ़ से निपटने के लिए हर तरह से तैयार है. स्थिति को देखते हुए पूरी तैयारी की जा चुकी है. इसके अलावा बाढ़ वाले इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है. बक्सर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हालातों को देखते हुए प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को हर संभव राहत पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा, ताकि किसी को भी परेशानी नहीं हो. हालांकि लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
लोग पलायन को मजबूर
बता दें, कि मानसून में हर साल बारिश के कारण गंगा नदी समेत बिहार की छोटी बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ता है. जिसके कारण बाढ़ के हालात पैदा होते हैं. राज्य में लगभग हर साल बाढ़ के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, स्थानीय लोगों को अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्थानों के लिए पलायन करना पड़ता है.
ये भी पढ़िये: Bihar News: महात्मा गांधी सेतु पर बस में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग