Bihar News: नए साल पर लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोल दिया है. अब फैसला नीतीश कुमार को लेना है. वह आगे क्या कदम उठाते हैं. हालांकि, तेजस्वी यादव पहले कहे चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए सारे दरवाजे बंद हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार की सियासत में सर्द मौसम में गर्मी का माहौल बना हुआ है. सियासी हलकों में अकटलें लगाई जा रही है कि सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पलटी मार सकते हैं. वह एक बार फिर एनडीए गठबंधन को छोड़कर वापस राजद के साथ इंडिया ब्लॉक में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, ये अभी महज कयासबाजी भर है. मगर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बयान ने इस बात को और हवा दे दी है.
दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा हमेशा खुला है. वह आए और साथ में मिलकर काम करें. 9 महीने बचे हैं, उनको पलटी मार देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सीएम हैं उनको भी दरवाजा खुला रखना चाहिए. वहीं, हर बार भाग जाते हैं.
दरअसल, लालू प्रसाद यादव सियासत के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. वह सियासी मौके की नजाकत को भांप लेते हैं. राजद सुप्रीमो सियासी हालत को देखते हुए वह अपने फैसले लेते हैं और बदल भी लेते हैं. कभी वह लालू प्रसाद यादव अपने फैसले पर अडिग भी रहते हैं.
ध्यान दें कि सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है कि बीजेपी और जदयू के बीच खींचतान मची है. दोनों दलों के बीच रिश्ते सहज नहीं रह गए हैं. इस बीत को और हवा तब मिली जब सीएम नीतीश कुमार अभी हाल ही में दिल्ली के दौरे पर गए थे. वहां, पर नीतीश कुमार की किसी भी बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात नहीं हुई.
यह भी पढ़ें:बिहार में 3 जनवरी को सभी NH–SH और रेल ट्रैक होगा जाम, जानिए क्यों और कौन करेगा?
बता दें कि राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की वापसी पर बड़ा बयान दिया था. तेजस्वी ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के लिए सारे दरवाजे बंद है. मगर, लालू यादव का बयान कुछ और ही इशारा कर रहा हैं.
यह भी पढ़ें:सपना ही रह गया नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट! कर्जान ताजपुर पुल की देखिए तस्वीरें
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!