Bihar Weather: ठंडी हवाएं बिहार में बढ़ा रहीं कंपकंपी! मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2584371

Bihar Weather: ठंडी हवाएं बिहार में बढ़ा रहीं कंपकंपी! मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

Bihar Weather Alert Today: मौसम विभाग ने बिहार में सर्दी बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, पछुआ हवा चलने की वजह राज्यभर में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar Ka Mausam: नए साल की शुरुआत बिहार वासियों की हाड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ हुई. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. पछुआ हवा लगातार चल रही है. इससे प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में औसतन चार से पांच डिग्री का अंतर रह गया है. इसकी वजह से लोगों को गलन और कनकनी महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 2 दिनों में गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, पटना, वैशाली, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय और खगड़िया जिलों के भागों में रात के समय ठिठुरन रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, अगले तीन दिनों में पटना, भागलपुर, बक्सर, नालंदा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और सहरसा जिलों के भागों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा.

यह भी पढ़ें:सपना ही रह गया नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट! कर्जान ताजपुर पुल की देखिए तस्वीरें

बांका में कपकपी भरी ठंढ ने दी दस्तक, आलाव का सहरा ले रहे लोग
पछुआ हवा और घने कोहरे ने दो दिनों से कंपकंपी बढ़ दी है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. पछुआ हवा चलने के साथ ठंड में इजाफा हो गई है. जिसके चलते लोग समय से पहले ही अपने घरों में दुबकने लगे हैं. बढ़ती ठंड को लेकर बांका जिले के सभी प्रखंडों के आसपास क्षेत्रों में ठंड के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. हालांकि, शहरी क्षेत्र में कहीं-कहीं आलाव का प्रंबंध किया गया है, लेकिन ग्रामीण इलाके में आलाव की कोई व्यवस्था नहीं है.

पटना से सन्नी कुमार और बांका से बीरेंद्र सिन्हा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:दानापुर-सिकंदराबाद समेत 8 स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई, जानें टाइम टेबल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news