Chhath Puja Arag Time: बिहार में छठ पूजा पर इस समय दिया जाएगा सुबह और शाम का अर्घ्य, मौसम विभाग ने बताया समय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1965224

Chhath Puja Arag Time: बिहार में छठ पूजा पर इस समय दिया जाएगा सुबह और शाम का अर्घ्य, मौसम विभाग ने बताया समय

Chhath Puja 2023: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा का 18 नवंबर को दूसरा दिन है. व्रत के पहले दिन छठ व्रती नहाय खाय में कद्दू भात बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. 18 नवंबर को व्रत का दूसरा दिन यानी खरना है.

Chhath Puja Arag Time: बिहार में छठ पूजा पर इस समय दिया जाएगा सुबह और शाम का अर्घ्य, मौसम विभाग ने बताया समय

पटना: Chhath Puja 2023: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा का 18 नवंबर को दूसरा दिन है. व्रत के पहले दिन छठ व्रती नहाय खाय में कद्दू भात बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. 18 नवंबर को व्रत का दूसरा दिन यानी खरना है. वहीं 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रत का पहला अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही ये व्रत समाप्त हो जाएगा. इस बीच पटना मौसम विभाग ने बिहार के किस जिले में कितने बजे अर्घ्य का समय है इसके बारे में सभी जानकारी जारी कर है.

19 नवंबर को अर्घ्य का समय (19 November Arghya Ka Samay)

19 नवंबर को पटना में अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त का समय शाम 5.00 बजे है. इसके अलावा भागलपुर में 4:53, गया में 5:02, पूर्णिया में 4:50, मुजफ्फरपुर में 4:58, जहानाबाद में 5:01, सारण में 5:01, सुपौल में 4:53, अरवल में 5:02, दरभंगा में 4:55, रोहतास में 5:05, पूर्वी चंपारण में 4:59, शेखपुरा में 4:58, मधुबनी में 4:55, गोपालगंज में 5:01, प. चंपारण में 5.00, जमुई में 4:57, शिवहर में 4:58, भोजपुर में 5:02, बक्सर में 5:05, वैशाली में 4:59, सीतामढ़ी में 4:57, बेगूसराय में 4:56, नवादा में 4:59, औरंगाबाद में 5:05, नालंदा में 4:59, सीवान में 5:2 और भभुआ में शाम के 5:07 पहला अर्घ्य दिया जाएगा.

20 नवंबर को अर्घ्य का समय (20 November Arghya Ka Samay)

20 नवंबर को राजधानी पटना में अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 6.10 बजे है. इसके अलावा भागलपुर में 6:02, पूर्णिया में 6:01, गया में 6:09, जहानाबाद में 6:10, सारण में 6:12, दरभंगा में 6:08, मुजफ्फरपुर में 6:10, सुपौल में 6:05, अरवल में 6:11, मधुबनी में 6:08, पूर्वी चंपारण में 6:13, रोहतास में 6:14, शेखपुरा में 6:06, गोपालगंज में 6:14, जमुई में 6:05, बक्सर में 6:15, प. चंपारण में 6.15, शिवहर में 6:11, भोजपुर में 6:12, वैशाली में 6:09, सीतामढ़ी में 6:10, औरंगाबाद में 6:12, नालंदा में 6:08, बेगूसराय में 6:06, नवादा में 6:07, सीवान में 6:14 और भभुआ में सुबह के 6:15 सूर्योदय अर्घ्य दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: छठ पूजा को लेकर बिहार पुलिस की तैयारी पूरी, घाटों पर सेल्फी न लेने की अपील

 

 

Trending news