RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar892879

RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

Shahabuddin News: जानकारी के अनसुार, आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था.

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन हो गया. (फाइल फोटो)

Delhi/Patna: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व सांसद और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. जानकारी के अनसुार, आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित थे और लंबे समय से बीमार थे. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था.

बता दें कि शहाबुद्दीन कई मामलों में सजा काट रहे थे और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे. जेल में ही वे कोरोना से संक्रमित हुए. जिसके बाद उनकी हालत गम्भीर हो गई, इसी क्रम में उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

fallback

जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल को बिहार के बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की हालत अचानक बिगड़ने लगी. जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन को उसके कोरोना संक्रमित होने का पता लगा. दरअसल, जिस तरह के उसके शरीर में लक्षण नजर आए, उसके मद्देनजर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के चिकित्सकों की निगरानी में दे दिया गया. 

हालत में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा, कल से ही उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी और आज यानि 1 मई को शहाबुद्दीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

fallback

हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं. 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था.

Trending news