India Bullion And Jewellers Association द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है.
Trending Photos
Gold and Silver Prices Today 12 August: अगस्त महीने की शुरुआत से ही सोना-चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बता दें कि सोने चांदी की भाव हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है. लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद अब सोना-चांदी संभलता हुआ नजर आ रहा है. India Bullion And Jewellers Association के मुताबिक, शुक्रवार (11 अगस्त) की तुलना में आज (12 अगस्त) को सोना और चांदी दोनों के दाम में काफी इजाफा हुआ है.
शनिवार (12 अगस्त) को सोना के दाम में 409 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चांदी भी 60 रुपये महंगी हुई है. India Bullion And Jewellers Association के मुताबिक, 24 कैरेट में 10 ग्राम सोना की कीमत 59,300 रुपये हो गई है, जबकि शुद्ध एक किलो चांदी का भाव 70,230 रुपये हो गया है. शुक्रवार (11 अगस्त) को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 58,891 रुपये थी, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 70,170 रुपये था. गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 58909 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
ये भी पढ़े- Raksha Bandhan Special: धनबाद डाक विभाग की पहल, महज 10 रुपये में भारत के किसी भी कोने में भेजे राखी
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है.
ये भी पढ़े- Copper Remedies: तांबे से करें ये ज्योतिषीय उपाय, धन की परेशानी होगी दूर
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. 24 कैरेट से ज्यादा मानक का सोना नहीं मिलता है.