बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज़! इंडियन रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल
Advertisement

बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज़! इंडियन रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

Indian Railways: कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को फरवरी के अंत रद्द करने का फैसला किया गया है. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को ट्रेनों कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है. इसी बीच भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है.

 (फाइल फोटो)

Patna: Indian Railways: कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को फरवरी के अंत रद्द करने का फैसला किया गया है. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को ट्रेनों कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है. इसी बीच भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. रेलवे के इस कदम से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के यात्रियों को काफी ज्यादा फायदा होगा.  पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) जोन ने पटना और पुरी के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय किया गया है. 

जानें ट्रेन का शेड्यूल

पटना से पुरी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03230 अब पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन 5 जनवरी, 2023 से लेकर 23 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से सुबह 08.45 बजे चलेगी और शुक्रवार को 02.55 बजे पुरी पहुंच जाएगी. इसी प्रकार  पुरी से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03229, पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी से लेकर 24 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से दोपहर 14.55 बजे चलेगी और शनिवार को सुबह 09.35 बजे पटना पहुंच जाएगी. 

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन 

पुरी और पटना के बीच शुरू होने वाली ये स्पेशल ट्रेन सफर के दौरान खुर्दा रोड जंक्शन, भुवनेश्वर, कटक जंक्शन, जाजपुर केओन्झर रोड, भद्रक, बालासोर, हिजली, मेदिनीपुर, बांकुरा जंक्शन, आद्रा जंक्शन, आसनसोल जंक्शन, चित्तरंजन, मधुपुर जंक्शन, जसीडीह जंक्शन, झाझा, किउल जंक्शन, मोकामा, बाढ़ और बख्तियारपुर रेलवे स्टेशनों  पर रुकेगी. 

 

Trending news