Happy Dhanteras 2022 Wishes in Hindi:धनतेरस का ये शुभ दिन आया, सबके लिए नई खुशियां लाया, लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया! धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!
Trending Photos
पटनाः Happy Dhanteras 2022 Wishes in Hindi: धनतेरस के मौके पर धातुओं की खरीदारी का महत्व है. इस साल धनतेरस 22 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन धन के देवता कुबेर और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. कहते हैं कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी प्रकट हुए थे, इसलिए आज के दिन इनकी पूजा की जाती है. जो भक्त विधि-विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. उन्हें साल भर धन की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी की कृपा उनके परिवार पर बनी रहती है. धनतेरस को धनवंतरी जयंती या फिर धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. धनतेरस के दिन से ही दिवाली पर्व की शुरुआत हो जाती है.
वहीं, धनतेरस के दिन कई लोग अन्य चीजों के साथ भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति की भी खरीदारी करते हैं. हालांकि, इन मूर्तियों की खरीदारी करते समय कुछ बातों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. ऐसा करने से पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है. इस शुभ अवसर पर आप भी मां लक्ष्मी और कुबेर से अपनों से जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करें और रिश्तेदारों को इन मैसेज, कोट्स, वॉलपेपर भेजकर धनतेरस की शुभकामनाएं दें.
1. धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे सदा आपके घर में,
सदा रहे सुखों की छाया..
हैप्पी धनतेरस
2. सोने का रथ, चांदनी की पालकी
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई
देने आपको धनतेरस की बधाई
3. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
आपका पूरा हर एक अरमान हो
कुबेर, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे
इस धनतेरस पर खूब धनवान हो
4. दिल में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती से जड़ा आपका ताज हो
मिटे सब दूरियां सब आपके पास हो
धनतेरस इस साल हो इतना खास हो
5. धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!
6. लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
कि आप चिल्लर पाने को तरसे.
हैप्पी धनतेरस!
7. ख़ुशी आसपास घुमती रहे
आपका यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए
हैप्पी धनतेरस!
8. धनतेरस का त्यौहार, लाए खुशियां अपार
धन-धान्य से भर जाए, आपका घर संसार
हैप्पी धनतेरस!
9. धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!
10. दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार
आप पर होती रहे सदा धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 23 October: धनतेरस पर कर्क, मिथुन को होगा धन लाभ, मेष को मिलेगी परेशानियों से मुक्ति