Land Dispute: सीवान में जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष ने जेसीबी से मकान और दुकान ध्वस्त कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है.
Trending Photos
सीवान: सीवान के महाराजगंज में हुए जमीनी विवाद में जेसीबी से मकान और दुकान ध्वस्त करने के मामले में सारण डीआईजी विकास वर्मन सीवान पहुंचे. डीआईजी ने सीवान एसपी अमितेश कुमार के साथ महाराजगंज के पुरानी बाजार पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया है. वहीं पीड़ितों से बात कर घटना की जानकारी ली और कार्रवाई का भरोसा दिया. डीआईजी ने कहा की घटना की जांच करने पहुंचे हैं. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने जमीन पर कब्जा करने को लेकर जेसीबी से मकान और दवा दुकान को ध्वस्त कर दिया है. आरोपियों ने दुकानदार के पिकअप गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस जमीन का विवाद कोर्ट में चल रहा है. इसी बीच जमीन पर कब्जा करने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पीड़ित महिला किरण कुमारी ने महाराजगंज थाने में केस दर्ज करने के लिए आवेदन किया है. आवेदन में कहा है कि इस जमीन का केस सीवान न्यायालय में चल रहा है. वहां से आवेदन खारिज होने के बाद पटना उच्च न्यायालय में केस दाखिल किया गया है. पटना हाई कोर्ट का आदेश 27 फरवरी को हुआ है कि दूसरा पक्ष संबंधित जमीन-मकान पर नहीं जाएगा. फिर भी सुबह में दो दर्जन से ज्यादा लोग जेसीबी लेकर पहुंचे और उन लोगों ने मकान सहित दवा दुकान को जेसीबी से तोड़ दिया. वहीं दुकानदार की पिकअप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक सभी फरार हो गए. हालांकि जेसीबी और ड्राइवर को पकड़ लिया गया.
इनपुट- अमित सिंह
ये भी पढ़ें- Bihar Police: दरभंगा के एक अर्धनिर्मित घर में मिला सात जिंदा बम, अलर्ट पर बिहार पुलिस