Bihar Weather Update: 19 जिलों में अलर्ट जारी, तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1341480

Bihar Weather Update: 19 जिलों में अलर्ट जारी, तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य के उत्तरी भागों के कई हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात और बादल गरजने की संभावना है. राज्य के 19 जिलों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

(फाइल फोटो)

Patna: बिहार में मौसम के बदलते मिजाज के कारण कई इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है. राज्य में गुरुवार के दिन बारिश के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है. बुधवार के दिन राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य के उत्तरी भागों के कई हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात और बादल गरजने की संभावना है. राज्य के 19 जिलों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. 

बुधवार को हुई राज्य में अच्छी बारिश 
बुधवार के दिन राज्य में अच्छी बारिश दर्ज की गई. जिसमें से राज्य के वाल्मीकि नगर में 160.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा राजधानी पटना में 19.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.  वहीं, हिसुआ में 64.4 मिमी बारिश, नरहट में 62.6 मिमी बारिश, मोहनिया में 62.6 मिमी बारिश, गौनाहा में 53.8 मिमी, रफीगंज में 40.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. 

तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन जैसलमेर से होते हुए, कोटा, गुना, सिद्धि, अंबिकापुर, बालासोड़ से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर से गुजर रही है. जिसके कारण राज्य में बारिश वज्रपात और बादल गरजने की संभावना है. वहीं, बुधवार को बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. पटना में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सीतामढ़ी में 38.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा भागलपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान, पूर्णिया में 34.2 डिग्री, मोतिहारी में 33.4 डिग्री तापमान, औरंगाबाद में 33.2 डिग्री, बेगूसराय में 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

बाढ़ के चलते लोगों की बढ़ी परेशानी
वहीं, लगातार बारिश के कारण कुछ इलाकों में लोगों को बारिश से राहत मिली है. लेकिन कुछ इलाकों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ाई है. लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. साथ ही लोग अपने घरों से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. नदियों के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण घरों में और इलाकों में पानी भर गया है. 

ये भी पढ़िये: Chanakya Niti: पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, तो आज ही छोड़ दे ये आदतें

Trending news