Bihar News: कब बजेगी पहली घंटी, कितने बजे आना है स्कूल, आज से मॉडल टाइम टेबल लागू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1987074

Bihar News: कब बजेगी पहली घंटी, कितने बजे आना है स्कूल, आज से मॉडल टाइम टेबल लागू

Bihar News: मिशन दक्ष की तहत दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक विशेष कक्षाएं संचालित होगी. कक्षा 1 और 2 के बच्चों को छोड़कर शाम 4 बजकर 15 मिनट से 5 बजे तक शिक्षकों की तरफ से होमवर्क चेक किया जाएगा. 

स्कूलों में मॉडल टाइम टेबल लागू

Bihar News: बिहार के सरकारी विद्यालयों के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया मॉडल टाइम टेबल 1 दिसंबर, 2023 दिन शुक्रवार से लागू हो गया है. बिहार के सरकारी विद्यालय मॉडल टाइम टेबल के मुताबिक खुले हैं. सबसे पहले बच्चो को 9 बजे से 9 बजकर 30 मिनट तक प्रार्थना, योग कराया जायेगा. पहली घंटी 9 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 10 मिनट तक होगी. दूसरी 10 बजकर 10 मिनट से 10 बजकर 50 मिनट तक, होगी. 

वही, तीसरी घंटी 10 बजकर 50 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक होगी. चौथी 11 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 10 मिनट तक होगी. एमडीएम और मध्यांतर 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक होगा. इसके बाद पांचवी घंटी 12 बजकर 50 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक होगी. छठी घंटी 1 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 10 मिनट तक होगी. सातवी घंटी 2 बजकर 10 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट तक और आठवी घंटी 2 बजकर 50 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगी.

ये भी पढ़ें: ना सायरन बजा, ना हुआ हल्ला...सिविल ड्रेस में ई-रिक्शा से रेड करने पहुंची पुलिस

पहली घंटी सुबह 9 बजकर 30 मिनट प्रारंभ होगी 
मिशन दक्ष की तहत दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक विशेष कक्षाएं संचालित होगी. कक्षा 1 और 2 के बच्चों को छोड़कर शाम 4 बजकर 15 मिनट से 5 बजे तक शिक्षकों की तरफ से होमवर्क चेक किया जाएगा. पाठ्य टिप्पणी तैयार की जाएगी. शिक्षकों की छुट्टी 5 बजे होगी. पटना के कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज तारामंडल और बालक मध्य विद्यालय गोलघर पार्क स्कूल में समय पर सभी शिक्षक और बच्चे पहुंचे. समय पर प्राथना शुरू हुआ. स्कूल के शिक्षक ने बताया की आज से सभी लोग नए टाइम टेबल के मुताबिक आएंगे.

रिपोर्ट: निषेद

Trending news