Moinul Haque Stadium: बिहार सरकार ने स्टेडियम की जमीन की रजिस्ट्री बीसीए के नाम कर दी. साथ ही सरकार ने जमीन रजिस्ट्री के करीब 37 करोड़ रुपये का शुल्क भी माफ कर दिया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अगले तीन वर्ष में बिहारवासियों को वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बना कर देगा.
Trending Photos
पटनाः Moinul Haque Stadium: बिहार सरकार ने मोइनुल हक स्टेडियम को 30 वर्षों के दीर्घकालिक लीज पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को दे दी. सरकार ने स्टेडियम की जमीन की रजिस्ट्री बीसीए के नाम कर दी. साथ ही सरकार ने जमीन रजिस्ट्री के करीब 37 करोड़ रुपये का शुल्क भी माफ कर दिया. नये साल में जनवरी के बाद स्टेडियम के निर्माण के शिलान्यास की तिथि घोषित कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अगले तीन वर्ष में बिहारवासियों को वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बना कर देगा. जहां पर वे अंतरराष्ट्रीय मैचों का आनंद ले सकेंगे. छह नवंबर को एक भव्य समारोह में मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीए को सौंपने के लिए बिहार सरकार और बीसीए के बीच एमओयू हुआ था. टीमों के लिए ड्रेसिंग रूम, फिजियो मसाज रूम, मनोरंजन और रिफ्रेशमेंट के लिए जगह होगी. 250 क्षमता की मीडिया गैलरी भी होगी. 70 कमरों का फाइव स्टार होटल के साथ ही रेस्टोरेंट और डिनर हॉल भी बनेगा.
यह भी पढ़ें- Masala Chai: सर्दियों में चाय नहीं अमृत है मसाला चाय, इस तरह से बना लें कड़क, टेस्ट होगा लाजवाब
स्टेडियम बनने के बाद इस्तेमाल से जो लाभ होगा उसका 50% हिस्सा बीसीसीआई और 50% हिस्सा राज्य सरकार को मिलेगा. 30 वर्ष की लीज अवधि को और 30 वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकेगा. मोइनुल हक स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा. इस स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. साथ ही 76 कॉरपोरेट बॉक्स और 250 वीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. यहां क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स का भी आयोजन होगा.
मोइनुल हक स्टेडियम के जीणोद्धार पर लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें हाइटेक और आधुनिक सुविधाएं होंगी. स्टेडियम बनने के बाद बिहार में भी आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे, निर्माण पर होने वाले खर्च को बीसीए वहन करेगा. मोइनुल हक स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ-साथ यहां के लोगों के लिए भी इसके निर्माण से बेहतर सुविधा बहाल होगी लोग अपने शहर में मैच देख पाएंगे. यहां के खिलाड़ी को नेशनल इंटरनेशनल तक जाने का एक नया रास्ता बनेगा अच्छी ग्राउंड होगी तो बाहर के खिलाड़ी बिहार खेलने आएंगे.
इनपुट- सनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!