Navratri 2024: दुर्गा पूजा में बजाया ढोड़ी चटना जैसा गाना तो होगी जेल! प्रशासन का एक्शन प्लान तैयार, नपेंगे पूजा समिति के लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2453923

Navratri 2024: दुर्गा पूजा में बजाया ढोड़ी चटना जैसा गाना तो होगी जेल! प्रशासन का एक्शन प्लान तैयार, नपेंगे पूजा समिति के लोग

Masaurhi News: पटना के मसौढ़ी में नवरात्र के एक दिन पहले पुलिस प्रशासन अलर्ड मोड में दिखाई दिया. पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया. साथ सुरक्षा का जायजा लिया. साथ ही लोगों को सख्त हिदायत दी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे और अश्लील गाना नहीं बजाना होगा, नहीं तो कार्रवाई होगी.

मसौढ़ी में प्रशासन का दुर्गापूजा को लेकर प्लान तैयार

Masaurhi: नवरात्रि का पर्व आने वाला है. गांव, शहर और चौराहों पर दुर्गापुजा का पंडाल सजाने की तैयारी हो शुरू हो चुकी है. हालांकि, इस बाहर पूजा समिति वालों को थोड़ी मशक्कत करने पड़ेगी, क्योंकि अगर गलती से भी डीजे और अश्लील गाना बज गया तो वह नप जाएंगे. इन लोगों पर तुरंत प्रशासन एक्शन लेगा. इसके लिए पटना के मसौढ़ी में पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है.

मसौढ़ी प्रशासन का सख्त निर्देश है कि नवरात्र के दौरान डीजे और अश्लील गाना नहीं बजना चाहिए. ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड में है. मसौढ़ी के पुनपुन में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस की तरफ से 30 सितंबर, 2024 सोमवार की रात फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में मसौढ़ी डीएसपी 2 भी शामिल रहे. 

इस दौरान मसौढ़ी के डीएसपी कन्हैया सिंह का कहना था कि नवरात्र के दौरान डीजे और अश्लील गाना बजाने पर कर्रवाई की जाएगी. अगर किसी पूजा समिति के द्वारा बिना अनुमति कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है तो पूजा समिति के लोगों पर पुलिस एक्शन लेगी. दरअसल, नवरात्र शुरू होने में अब एक दिन शेष है. इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लेना चाहती है.

यह भी पढ़ें:'चटोरी बहू', सुनिए ये गाना इस भोजपुरी फिल्म से! सिर्फ यहां पर

बता दें कि नवरात्र के दौरान जब दुर्गापूजा के लिए पंडाल लगाया जाता है. इस दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है. साथ ही भोजपुरी के अश्लील गाने भी खूब बजाए जाते हैं. हालांकि, इस बार प्रशासन ऐसे लोगों को बख्शने के मुड में दिखाई नहीं दे रहा है. अगर किसी भी दुर्गा पूजा पंडाल में गलती से भी अश्लील गाना बजा तो समझिए तुरंत एक्शन और सीधे होगी जेल!

रिपोर्ट: प्रभंजन सिंह

यह भी पढ़ें:चम्पारण रिंग बांध टूटा, कई गांवों में भरा बाढ़ का पानी, बाढ़ से मचा हाहाकार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news