बाल-बाल बचे CM नीतीश कुमार, मॉर्निंग वॉक के दौरान घुसा बाइक सवार, फुटपाथ पर चढ़कर बचाई जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1738521

बाल-बाल बचे CM नीतीश कुमार, मॉर्निंग वॉक के दौरान घुसा बाइक सवार, फुटपाथ पर चढ़कर बचाई जान

Nitish Kumar Security Breach:  सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक देखने को मिली है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है. सीएम नीतीश गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं.

बाल-बाल बचे CM नीतीश कुमार, मॉर्निंग वॉक के दौरान घुसा बाइक सवार, फुटपाथ पर चढ़कर बचाई जान

पटना:Nitish Kumar Security Breach:  सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक देखने को मिली है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है. सीएम नीतीश गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम की सुरक्षा घेरे में लहरियाकट बाइकर घुस गया. जिसके बाद नीतीश को उससे बचने के लिए सड़क से फुटपाथ की ओर चले गए. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बाइकर को पकड़ लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पटना एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

घटना के बाद यह जानकारी मिल रही है कि सीएम ने SSG के कमांडेंट और पटना SSP को अपने आवास पर बुलाया है और सीएम नीतीश उनके साथ बैठक की जा रही है. माना जा रही है कि इस बैठक में लहरिया बाइकर्स के खिलाफ कोई निर्णय लिया जा सकता है. SSP के कमांडेंट हरी मोहन शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस पर कोई एक्शन लिया जाएगा.

बता दें ये पहली बार नहीं है जब सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक हुई है. इससे पहले 16 मई को भी नालंदा जाने के दौरान सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली थी. तब तीन बाइक सवार उनके काफिले में घुस गए थे. पुलिस के अधिकारीयों ने वक्त रहते उन्हें काफिले हटाया था. घटना के बाद पुलिस के पांच अधिकारियों के खिलाफ उस समय बड़ा एक्शन लिया गया था. सभी को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया था. वहीं राजधानी पटना में इन दिनों लहरिया बाइकर्स का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. बाईकर गैंग शहर के पॉश इलाकों में रैश ड्राइविंग करते हैं और पुलिस इन पर अंकुश लगाने को लेकर लापरवाह नजर आती है.

ये भी पढ़ें- 'मांझी का अलग होना अपशकुन', विपक्षी दलों की बैठक से पहले सुशील मोदी ने कसा तंज

Trending news