Patna Metro Station List: राजधानी पटना में मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है. फेज 1 में कुल 26 मेट्रों स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है.
Trending Photos
पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो को लेकर निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. बीते दिनों राज्य सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने मेट्रो के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि मई 2025 तक प्रायोरिटी कॉरिडोर का निर्माण हर हाल में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बता दें कि पटना मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर का निर्माण कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक किया जा रहा है.
प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल 11 स्टेशन बने जा रहे हैं. जिसमें से 5 एलिवेटेड और 6 भूमिगत स्टेशन होने वाले है. लेकिन क्या आपको पता है कि पटना मेट्रो के कुल कितने स्टेशन होने वाले हैं. कहां-कहां स्टेशन बनाएं जा रहे हैं और इसमें से कौन सा स्टेशन भूमिगत या कौन से एलिवेटेड रहने वाला है?
पटना मेट्रो में फेज 1 का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे दो कॉरिडोर में बनाया जा रहा है. जिसमें पहले कॉरिडोर को रेड लाइन तो दूसरा कॉरिडोर को ब्लू लाइन कहा जाएगा. पटना मेट्रो के फेज 1 कुल 26 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से कुछ एलीवेटेड और कुछ भूमिगत रहने वाले हैं. पटना मेट्रो के रेड लाइन में कुल 14 स्टेशन और ब्लू लाइन मेट्रो में कुल 12 स्टेशन होने वाले हैं. बता दें, पटना में मेट्रो का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा किया जा रहा है.
रेड लाइन मेट्रो कॉरिडोर के स्टेशनों की लिस्ट
स्टेशन का नाम एलीवेटेड या भूमिगत
दानापुर छावनी एलीवेटेड
सगुना मोड़ एलीवेटेड
आर पी एस मोड़ एलीवेटेड
पाटलीपुत्र एलीवेटेड
रुकनपुरा भूमिगत
राजा बाजार भूमिगत
चिड़ियाघर भूमिगत
विकास भवन भूमिगत
विद्युत भवन भूमिगत
पटना जंक्शन भूमिगत
मीठापुरा एलीवेटेड
रामकृष्ण नगर एलीवेटेड
जगनपुरा एलीवेटेड
खेमनीचक एलीवेटेड
ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर के स्टेशनों की लिस्ट
स्टेशन का नाम एलीवेटेड या भूमिगत
पटना जंक्शन भूमिगत
आकाशवाणी भूमिगत
गांधी मैदान भूमिगत
पीएमसीएच अस्पताल भूमिगत
पटना साइंस सिटी भूमिगत
मोइन-उल-हक स्टेडियम भूमिगत
मलाही पकड़ी एलीवेटेड
खेमनीचक एलीवेटेड
भूतनाथ एलीवेटेड
जीरो मील एलीवेटेड
न्यू आईएसबीटी एलीवेटेड