Hooch Tragedy: पटना पुलिस ने धान गोदाम से पकड़ी 900 कॉर्टन अंग्रेजी शराब, बाजार में 40 लाख रुपये है कीमत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1493990

Hooch Tragedy: पटना पुलिस ने धान गोदाम से पकड़ी 900 कॉर्टन अंग्रेजी शराब, बाजार में 40 लाख रुपये है कीमत

Hooch Tragedy: शक के आधार पर पुलिस ने धान गोदाम की जांच शुरू की जहां गोदाम में धान की बोरी की जगह शराब की बोतल से भरे लगभग 900 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया. जिसे जब्त थाना लाया गया. वहीं पुलिस ने गोदाम मालिक राजकुमार को बुलवाकर पूछताछ की

Hooch Tragedy: पटना पुलिस ने धान गोदाम से पकड़ी 900 कॉर्टन अंग्रेजी शराब, बाजार में 40 लाख रुपये है कीमत

पटनाः Hooch Tragedy:बिहार के छपरा मशरख में हुए जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद अब प्रशासन अवैध शराब को लेकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. जगह-जगह शराब बरामद हो रही है. इसी कड़ी में पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत बिक्रम थाना की पुलिस ने मोरियावां गांव स्थित धान गोदाम से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद की है. बताया जाता है कि बिक्रम थाना अंतर्गत मोरियावा गांव स्थित धान गोदाम से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. दरअसल देर रात बिक्रम थाना के एसआई मिथलेश कुमार ने गश्ती के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक प्रेस लिखी कार मोरियावां गांव स्थित धान गोदाम से कुछ दूरी देखी. पुलिस वाहन देख कार सवार भाग खड़े हुये. वहीं कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से कुल 17 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है.

धान गोदाम में छिपा रखी थी शराब
शक के आधार पर पुलिस ने धान गोदाम की जांच शुरू की जहां गोदाम में धान की बोरी की जगह शराब की बोतल से भरे लगभग 900 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया. जिसे जब्त थाना लाया गया. वहीं पुलिस ने गोदाम मालिक राजकुमार को बुलवाकर पूछताछ की. गोदाम के बाहर सड़क पर धान की बोरी लदी कई ट्रक के कतार में खड़ी थी और अंदर पुलिस शराब से भरे कार्टन की गिनती कर ट्रैक्टर पर लदवाने कराने में जुटी थी. गोदाम मालिक राज कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी के नाम से गोदाम है और बिक्रम के पैनापुर गांव निवासी पुष्कर ने धान स्टॉक करने के लिए पत्नी से स्टाम्प पर लिखित एग्रीमेंट कराया था.मुझे खुद पता नहीं इस गोदाम में क्या चल रहा था.मेरी पत्नी तो एग्रीमेंट कर पुष्कर को दे रखा था. हालांकि पुलिस ने एग्रीमेंट पेपर गोदाम मालिक से ले लिया और जांच शुरू कर दी है. वही इस संबंध में पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि बिक्रम थाना की पुलिस ने एक चोरी की गाड़ी को संदिग्ध अवस्था में गश्ती के दौरान मोरियावा गांव के समीप देखा है जिसपर प्रेस लिखा था.

गोदाम के एग्रीमेंट पेपर की हो रही है जांच
वही कार की जांच में छुपाकर रखे अंग्रेज़ी शराब बरामद किया. कार से कुछ ही दूरी पर गांव के ही राज कुमार के धान गोदाम की जांच में लगभग 900काटून से लगभग 8000 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुये. फिलहाल गोदाम मालिक की तरफ से एग्रीमेंट पेपर दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस शराब तस्कर की तलाश में जुटी है. जब्त किए गये अंग्रेजी शराब की बाजार की कीमत लगभग 40लाख रूपया आका जा रहा है.पुलिस मामला दर्जकर आगे की करवाई में जुटी है. वहीं इसे शराब तस्कर द्वारा नए साल के जश्न की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है और पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.

 

Trending news