क्या बंगाल के बाद बिहार में होगा 'खेला'? RJD का बड़ा दावा, कहा-जल्द गिरेगी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar913741

क्या बंगाल के बाद बिहार में होगा 'खेला'? RJD का बड़ा दावा, कहा-जल्द गिरेगी सरकार

Bihar Samachar: पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने दावा किया है कि 'जल्द ही बिहार में खेल होगा और सरकार जाएगी.'

क्या बंगाल के बाद बिहार में होगा 'खेला'? (फाइल फोटो)

Patna: बंगाल के बाद अब बिहार में भी खेल होने की उम्मीद जताई जा रही है. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की ओर से भले ही एनडीए (NDA) का साथ नहीं छोड़ने का बयान दिया गया हो. लेकिन इसके बावजूद आरजेडी ने अपनी बिसात हटाई नहीं है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने दावा किया है कि 'जल्द ही बिहार में खेल होगा और सरकार जाएगी.' इधर, आरजेडी (RJD) के दावे पर बीजेपी (BJP) भी चुप नहीं है. बिहार सरकार के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी कह दिया है कि 'राजनीति में खेल कब, किसके साथ हो जाए कोई नहीं जानता.'

ये भी पढ़ेंः जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है: नीतीश कुमार

वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी (PM Modi) की तस्वीर को लेकर जीतन राम मांझी के बयान के बाद उठा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हलांकि मांझी ने साफ कह दिया है कि वो एनडीए के साथ रहेंगे. लेकिन इसके बाद भी कयाशों का बाजार गर्म है. 

वहीं, इन कयाशों के बाजार को आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने हवा दे दी है. भाई वीरेन्द्र ने दावा किया है कि 'बिहार में जल्द खेल होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद कोरोना काल खत्म होने के बाद बिहार वापस लौटेंगे और सरकार हिलने डुलने लगेगी.' भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि 'बीजेपी के एमएलसी (MLC) ने जो आरोप लगाए हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उसका जवाब पब्लिक डोमेन में जाकर देना चाहिए क्योंकि हमारे नेता पर लगे आरोपों पर भी नीतीश कुमार ने उन्हें पब्लिक डोमेन में जाकर जवाब देने की सलाह दी थी.'

आरजेडी के प्लान मिशन सरकार गिराओ की भनक बीजेपी को भी है. शायद यही वजह है कि पार्टी ने भी अंदर ही अंदर अपनी फिल्डिंग टाईट कर दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता बिहार सरकार के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि 'आरजेडी के बयान पर वो ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे।.लेकिन इतना जरूर है कि यह राजनीति है खेल कब किसके साथ हो जाए यह कहा नहीं जा सकता.'  

इधर, आरजेडी के दावे के साथ कांग्रेस भी खड़ी नजर आ रही है. पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड भी कहते हैं कि बिहार में खेल तो होगा. एनडीए (NDA) सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.' राजेश राठौड ने कहा है कि 'नीतीश कुमार कितनी जिल्लत झेल कर बीजेपी के साथ बने रहते हैं. यह देखना होगा. यहां पार्टी के नेता से लेकर अध्यक्ष तक उनपर हमला बोल रहे हैं. इससे ज्यादा सहज तो नीतीश महागठबंधन के साथ थे और फैसला नीतीश कुमार को लेना है.'   

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब आरजेडी की ओर से बिहार में सरकार गिराने का दावा किया जा रहा है. इससे पहले मकर संक्रांति के वक्त खरमास खत्म होने के बाद सरकार गिरने का दावा किया जा रहा था. साथ ही विधानसभा में विधेयक को लेकर बहुमत के मसले पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का एक कथित आडियो भी सांसद सुशील मोदी ने जारी किया था. इसमें लालू प्रसाद बीजेपी के एक विधायक को मैनेज करते नजर आ रहे थे.   

ये भी पढ़ेंः लालू-तेजस्वी का CM पर तंज, कहा-16 वर्षों में नीतीश ने बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया

हालांकि, जेडीयू (JDU) को महागठबंधन के दावे में दम नजर नहीं आ रहा है. पार्टी के नेता पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि 'अपने कारित मुजरिम नेता को खुश करने के लिए RJD वाले इस तरह का बयान दे रहे हैं कि हम कोविड से जंग लड़ रहे हैं और आरजेडी के लोग सत्ता के लिए जंग लड़ रहे हैं.'

Trending news