Bihar By-Polls 2024: 'गंगा में वजू करके नमाज पढ़ते हैं...', कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का बयान वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2508341

Bihar By-Polls 2024: 'गंगा में वजू करके नमाज पढ़ते हैं...', कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का बयान वायरल

Imran Pratapgarhi Statement: बिहार में कांग्रेस सांसद ने वक्फ बिल के विरोध में आवाज बुलंद की और प्रदेश के मुसलमानों से इस बिल का समर्थन करने वाली पार्टियों का विरोध करने की अपील की.

इमरान प्रतापगढ़ी

Imran Pratapgarhi In Bihar By-Polls 2024: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बिहार में बड़ा बयान दिया है. बिहार की बेलागंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे प्रताप इमरानगढ़ी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वह यहां राजद प्रत्याशी अजीत कुमार के लिए वोट मांगने आए थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के 'बंटोगे तो कटोगे' वाले नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि बंटोगे तो कटोगे, ये मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने की साजिश है. उन्होंने एक शायरी के जरिए कहा- 'मोहब्बत भाईचारे के दीवाने दिन ही लौटा दो, वो सस्ती दाल सब्जी के सोहने दिन ही लौटा दो'.

कांग्रेस सांसद ने एक और शायरी पढ़ते हुए कहा- 'चाक है जिगर, फिर भी आए हैं रफू कर के, जाएंगे हक़ीक़त से तुमको रूबरू करके, प्यार की इससे बड़ी और मिसाल क्या होगी, हम नमाज पढ़ते हैं गंगा में वजू करके'. उन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब संशोधन बिल संसद में पेश हो रहा था तब उस वक्त नीतीश कुमार की पार्टी इस बिल के समर्थन में खड़ी थी. लेकिन राजद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव अपने धर्मनिरपेक्ष साथियों के साथ इस बिल के विरोध में खड़े हो गए और बिल के विरोध में आवाज बुलंद की. कांग्रेस नेता ने मुस्लिमों को वक्फ बिल का समर्थन करने वाली पार्टियो के खिलाफ खड़े होने की अपील की.

ये भी पढ़ें- 'घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगाया जाएगा...', झारखंड में गरजे हिमंता बिस्वा सरमा

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को आड़े हाथों लेते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आपको लगता है कि बस्ते में किताबें रखी हैं, तो आप गलतफहमी के शिकार हैं. अगर वह बस्ता किताब वाला होता तो 2014 में ही नरेंद्र मोदी की डिग्री चेक कर लिया होता. देश को नहीं बताया बल्कि देश को बताया कि यह देश की सेवा करेगा. दस सालों से देश झेल रहा है तो उसकी बुनियाद में इसी साहब का हाथ है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news