देश में बनेंगे ये 5 बड़े मंदिर, जानें कब और किन शहरों में होगी स्थापना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1748978

देश में बनेंगे ये 5 बड़े मंदिर, जानें कब और किन शहरों में होगी स्थापना

Biggest Temple of India: भारत एक ऐसा देश है, जहां अलग-अलग धर्म के लोग एक साथ रहते हैं. भारत की एक अनूठी संस्कृति है और यह दुनिया की सबसे पुरानी और महान सभ्यताओं में से एक है. भारत में सभी धर्मों के कई मंदिर हैं.

देश में बनेंगे ये 5 बड़े मंदिर, जानें कब और किन शहरों में होगी स्थापना

Biggest Temple of India: भारत एक ऐसा देश है, जहां अलग-अलग धर्म के लोग एक साथ रहते हैं. भारत की एक अनूठी संस्कृति है और यह दुनिया की सबसे पुरानी और महान सभ्यताओं में से एक है. भारत में सभी धर्मों के कई मंदिर हैं. भारतीय धर्मों (सनातन धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म, सिख धर्म आदि) में हिन्दुओं के उपासनास्थल को मंदिर कहते हैं. इन मंदिरों में आराधना और पूजा-अर्चना के लिए एक स्थान निश्चित किया जाता है, जिन्हें देवस्थान कहा जाता है. भारत में प्रत्येक देवी-देवताओं के अनेक मंदिर हैं. इसके अलावा भारत में कुछ स्थानों मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि वे कौन-कौन से मंदिर हैं, जिनका निर्माण हो रहा है.

इन मंदिरों का हो रहा है निर्माण

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर- उत्तर प्रदेश के वृंदावन में दुनिया का सबसे विशाल, भव्य और ऊंचा मंदिर बनाया जा रहा है. यह विशाल चंद्रोदय मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है. यह मंदिर कुतुब मीनार से भी तीन गुना ऊंचा होगा. इस मंदिर की दूसरी विशेषता यह है कि 26 एकड़ में फैले मंदिर परिसर के चारों ओर 12 कृत्रिम वन बनाए जाएंगे. इस मंदिर को बनाने की योजना इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन), बेंगलुरु के श्रद्धालुओं ने 2006 में बनाई थी.  

राम मंदिर- राम मंदिर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनाया जा रहा है. राम मंदिर भगवान श्री राम को समर्पित है. हिंदुओं की मान्यता है कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में हुआ था और उनके जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर विराजमान था, जिसे मुगल आक्रमणकारी बाबर ने तोड़कर वहां एक मस्जिद बना दी. 6 दिसम्बर सन् 1992 को यह विवादित ढांचा गिरा दिया गया था. बता दें कि इस साल के अंतिम माह तक यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और फिर हर कोई भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे. 

विराट रामायण मंदिर - बिहार के पूर्वी चंपारण के केसरिया में विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग की स्थापना की जा रही है. इस मंदिर की नींव 20 जून 2023 को जून को चंपारण की ऐतिहासिक धरती पर पड़ी. इस मंदिर की ऊंचाई 270 फीट होगी. इस मंदिर की इमारत तीन मंजिल की होगी. 

ओम आश्रम मंदिर- ओम आश्रम मंदिर का निर्माण पिछले 27 सालों से राजस्थान में हो रहा है. इस मंदिर की खासियत यह कि इस मंदिर का आकार 'ॐ' के आकार जैसा है.'ॐ को इस सृष्टि के रचयिता कहे जाने वाले त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश को 'ॐ' (ओम) का प्रतीक माना जाता है. ओम आश्रम मंदिर जोधपुर शहर से 71 किलोमीटर दूर 250 एकड़ जमीन के परिसर में निर्माणाधीन है. इस मंदिर का शिलान्यास वर्ष 1995 में हुआ था. 

महाकाल लोक मंदिर - महाकाल लोक मंदिर का निर्माण मध्य प्रदेश के उज्जैन में रुद्रसागर के किनारे किया जा रहा है. इस मंदिर में भगवान शिव की 200 मूर्तियां लगाई गई है. महाकाल लोक मंदिर में 108 स्तम्भ बनाए गए हैं. इन स्तंभों पर भगवान शिव, गणेश और कार्तिकेय के चित्र बनाए गए हैं. इस मंदिर का निर्माण लगभग 20 हेक्टेयर में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- मिनटों में पाना चाहते हैं मनचाही नौकरी! आज ही बिहार के इस मंदिर में कर लें माता के दर्शन

Trending news