Vande Bharat Patna-Ranchi Train Schedule: वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना-रांची-हटिया का रूट तय करने में साढ़े छह घंटे लगेंगे. यात्रा की कुल दूरी 385 किलोमीटर है. ट्रेन की औसत गति 61 किमी प्रति घंटा होगी.
Trending Photos
Vande Bharat Train : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रांची दो ट्रायल रन के सफल समापन के बाद अपने उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के दो सफल परीक्षण किए गए. पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, पहला ट्रायल रन 12 जून को पूरा हो गया था और दूसरा ट्रायल रन पटना से रांची से आगे हटिया तक बढ़ाया गया था. यह प्रीमियम ट्रेन पटना से रांची के बीच करीब 378 किमी की दूरी 6 घंटे में तय करेगी.
सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. पहली बार भारतीय रेलवे 27 जून को एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. पीएम मोदी मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली-धारवाड़, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस लिस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह सुबह 7 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी और दोपहर 1 बजे तक रांची स्टेशन पहुंचेगी और उसके बाद दोपहर 1:20 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी. लौटते समय यह हटिया से दोपहर 3:55 बजे रवाना होगी, शाम 4:15 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी और रात 10:10 बजे अंतिम स्टॉप पटना जंक्शन पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें : नीतीश ने शुरू किया और लालू यादव ने खत्म, आखिर क्या निचोड़ निकला विपक्षी एकता का
यात्रा का समय
वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना-रांची-हटिया का रूट तय करने में साढ़े छह घंटे लगेंगे. यात्रा की कुल दूरी 385 किलोमीटर है. ट्रेन की औसत गति 61 किमी प्रति घंटा होगी.
यात्रा में स्टॉप
प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य तक यात्रा के दौरान ट्रेन में 5 स्टॉप होंगे. ट्रेन का ठहराव गया-बरकाकाना-हजारीबाग-जहानाबाद-कोडरमा स्टेशनों पर होगा. सिधवार और सांकी के बीच 27 किलोमीटर की दूरी में गुजरने के लिए चार सुरंगें हैं.
ये भी पढ़ें :लालू प्रसाद यादव का क्रेज कम नहीं हुआ, सबसे अधिक तालियां बटोर ले गए राजद सुप्रीमो
टिकट किराया
ट्रेनों का किराया अभी घोषित नहीं किया गया है. हालांकि, वंदे भारत का संभावित किराया 2174 रुपये (अगर खानपान शामिल है) और सामान्य कोच के लिए 1245 रुपये (खानपान शामिल है) बताया गया है. किराये को लेकर अंतिम घोषणा का इंतजार है.