Kanya Utthan Yojana: कन्या उत्थान योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए छात्राएं कॉलेज और विवि का चक्कर लगा रही हैं. वे योजना का लाभ पाने के लिए रोजाना विवि और कॉलेज जाती हैं, लेकिन उन्हें वहां कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही है.
Trending Photos
पटना: भोजपुर में कन्या उत्थान योजना (स्नातक पास प्रोत्साहन राशि) के लिए डाटा अपलोड करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में बताया गया है कि उच्च शिक्षा विभाग ने 15 अगस्त तक डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है. हालांकि, पोर्टल अब तक नहीं खुला है. उम्मीद की जा रही है कि 15 अगस्त तक पोर्टल खोला जाएगा, जिससे छात्राएं योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी.
जानकारी के लिए बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अधिकारी और संबंधित विभाग के कर्मचारी पोर्टल खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शिक्षा विभाग ने विवि को निर्देशित किया था कि वह कॉलेज का नाम, संचालित कोर्स और जून 2024 तक प्रकाशित रिजल्ट का डाटा पोर्टल पर अपलोड करे. इसके अलावा पूर्व में छूटे हुए रिजल्ट और सरकार से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों का डाटा भी पोर्टल पर जोड़ने के लिए कहा गया था. विवि के नोडल अधिकारी का कहना है कि डाटा अपलोड का पत्र प्राप्त हो चुका है, लेकिन पोर्टल अभी तक नहीं खुला है जिससे काम में रुकावट आ रही है.
इसके अलावा बता दें कि कन्या उत्थान योजना के लिए पंजीकरण के लिए छात्राएं कॉलेज और विवि का चक्कर लगा रही हैं. वे योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रोजाना विवि और कॉलेज पहुंच रही हैं, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही है. जानकारी की कमी के कारण छात्राएं निराश होकर वापस लौट जा रही हैं. विवि भी छात्राओं की भीड़ से परेशान है, क्योंकि पोर्टल अभी तक खुला नहीं है. जब तक डाटा अपलोड नहीं होगा, छात्राएं पंजीकरण नहीं कर पाएंगी. यह योजना केवल सरकार से मान्यता प्राप्त विषय और कॉलेजों की छात्राओं के लिए है. साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से नए पोर्टल पर छात्राएं कन्या उत्थान योजना के लाभ के लिए आवेदन करेंगी. इस पोर्टल की विशेषता यह है कि सर्टिफिकेट का सत्यापन ऑटोमेटिक होगा.
ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal: इन 4 राशियों में बन रहा रवि योग का सुभ संयोग, जानें अपना राशिफल