Jharkhand News: अब 50 साल की उम्र में मिलेंगी वृद्धावस्था पेंशन, हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2034644

Jharkhand News: अब 50 साल की उम्र में मिलेंगी वृद्धावस्था पेंशन, हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

Jharkhand News: राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने तर्क दिया कि सरकार ने आदिवासियों और दलितों को 50 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर पेंशन लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है.

सीएम हेमंत सोरेन (File Photo)

Jharkhand News: अपनी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर कई प्रमुख घोषणाओं में, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए योग्यता आयु 60 से घटाकर 50 कर दी जाएगी और 75% नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित की जाएंगी. उन कंपनियों में जो राज्य में कार्यालय स्थापित करती हैं.  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह घोषणा 29 दिसंबर, 2023 दिन शुक्रवार की. उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी और दलित 50 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर पेंशन लाभ के पात्र होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार राज्य में कार्यालय खोलने वाली कंपनियों में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करेगी.

हेमंत सोरेन ने राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने तर्क दिया कि सरकार ने आदिवासियों और दलितों को 50 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर पेंशन लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है. उनमें मृत्यु दर अधिक है और उन्हें 60 साल के बाद नौकरी नहीं मिलती है. 

ये भी पढ़ें:डॉ. बीआर सारंगी होंगे झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, जानें पूरी प्रोफाइल

सीएम सोरेन ने दावा किया कि 2000 में झारखंड के गठन के बाद 20 वर्षों में केवल 16 लाख लोगों को पेंशन लाभ मिला था, लेकिन उनकी सरकार ने 36 लाख लोगों को पेंशन प्रदान की है, जिनमें से ज्यादातर 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के चार वर्षों में हमने 60 वर्ष से अधिक आयु के 36 लाख लोगों को 18 वर्ष से अधिक आयु की विधवाओं और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को पेंशन लाभ दिया है. 

ये भी पढ़ें:अगर निमंत्रण मिला तो राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लूंगा: सोरेन

सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है और बड़ी संख्या में योजनाएं पहली बार लागू की जा रही हैं, जिसमें उनकी सरकार का कार्यक्रम 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' शामिल है, जो सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण अपने दरवाजे पर पहुंचा रहा है.

Trending news