बिहार पुलिस को सीएम नीतीश कुमार ने दी नई ताकत, 117 वाहनों को किया रवाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2302013

बिहार पुलिस को सीएम नीतीश कुमार ने दी नई ताकत, 117 वाहनों को किया रवाना

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश ने पटना के 1 अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा यातायात व्यवस्था और मानव व्यापार निषेध के सुदृढ़ीकरण के लिए 117 पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने हरी झंडी दिखा कर वाहनों को बिहार के अलग अलग जिलों के लिए रवाना किया. कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे. 

सीएम नीतीश ने 117 वाहनों को दिखाई हरी झंडी

CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पुलिस को और हाईटेक बनाने के नजरिए से 21 जून, 2024 दिन शुक्रवार को कई हाई टेक वाहनों की सौगात दी. जिसमें ट्रैफिक पुलिस के वाहन और हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ियां शामिल हैं. सीएम नीतीश ने पटना के 1 अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा यातायात व्यवस्था और मानव व्यापार निषेध के सुदृढ़ीकरण के लिए 117 पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने हरी झंडी दिखा कर वाहनों को बिहार के अलग अलग जिलों के लिए रवाना किया. कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे. 

इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर पूरी तरह मुस्तैदी से काम हो सके इसको ध्यान रखते हुए गास्ती बढ़ सके इस पर काम हो रह है. हाईवे पर सुरक्षा बढ़ सके. ये सब काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है.

गाड़ियों को रवाना करने से पहले अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात सुधांशु कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को पौधा भेंट किया और स्वागत किया. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर,  विधान पार्षद ललन सर्राफ आदि मौजूद रहे थे. 

यह भी पढ़ें:लालू यादव के साले साधु यादव को जेल, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, 23 साल पुराना मामला

सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, अपर पुलिस महानिदेशक, स्पेशल ब्रांच सुनील कुमार, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, अपर पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात सुधांशु कुमार, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह और बजट पारसनाथ, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

रिपोर्ट: निषेद

Trending news