सर्वे में 48.68 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया है. इसके बाद 18.12 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन किया.
Trending Photos
Cvoter Survey On PM Candidate: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार पीएम मोदी को अगले साल एक बार फिर से जनता की अदालत में पेश होना है. 2024 में मोदी अपने 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के सामने जाएंगे. बीजेपी को उम्मीद है कि चुनावी परीक्षा में मोदी एक बार फिर से टॉपर घोषित होंगे. वहीं इस बार मोदी को सत्ता से उतारने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो चुका है. हालांकि, मोदी के सामने विपक्ष से कौन? इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वघोषित उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतर चुके हैं. आरजेडी के समर्थन से जेडीयू उन्हें पीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है. वहीं कांग्रेस की ओर से स्वाभाविक तौर पर राहुल गांधी ही उनके नेता हैं. विपक्षी नेताओं में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस रेस में शामिल हैं. ऐसे में सीवोटर ने पीएम पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार को लेकर एक सर्वे किया. इस सर्वे से नीतीश कुमार को तगड़ा झटका लग सकता है.
मोदी के सामने दूर-दूर तक कोई नहीं
सर्वे में 48.68 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया है. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नंबर आता है. 18.12 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी का समर्थन किया है. सर्वे में तीसरे नंबर पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नंबर आता है. सर्वे के अनुसार, 5.43 प्रतिशत लोगों ने सीएम योगी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है.
ममता-केजरीवाल से पीछे हैं नीतीश
सर्वे में नीतीश कुमार की हालत काफी खराब है. सर्वे के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री को सिर्फ केवल 1.09 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है. उनसे ज्यादा वोट तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिला है. केजरीवाल के पक्ष में 4.96 फीसदी लोगों ने वोट किया है, तो 2.33 प्रतिशत लोग ममता को पीएम देखना चाहते हैं. 9 साल सत्ता में रहने के बाद भी पीएम मोदी पहली पसंद बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Caste Discrimination: क्या मोदी सरकार में बढ़ा जातीय भेदभाव? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
5 सालों में घटी मोदी की लोकप्रियता
सर्वे से पता चला है कि पिछले 5 वर्षों में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में गिरावट आई है. 2019 में 60.76 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद के लिए पहली पसंद माना था. साल 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 62.21 प्रतिशत हो गया था. हालांकि, 2022 में 50.77 प्रतिशत लोगों ने उन्हें पीएम पद के लिए समर्थन किया था. दूसरी ओर, पिछले 5 वर्षों में राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है. 2019 में 16.78 प्रतिशत ने उन्हें पीएम पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में देखा था. लेटेस्ट सर्वे में राहुल गांधी को 18 प्रतिशत लोगों ने शीर्ष पद के लिए समर्थन किया है.