Indian Currency: केजरीवाल के बाद राजद की ये अनूठी मांग, गिनाए नोट पर लालू की तस्वीर लगाने के फायदे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1416589

Indian Currency: केजरीवाल के बाद राजद की ये अनूठी मांग, गिनाए नोट पर लालू की तस्वीर लगाने के फायदे

 राजद की तरफ से कहा जा रहा है कि भारतीय मुद्रा पर लाल प्रसाद यादव की तस्वीर लगा देनी चाहिए ताकि जिस तरह उनके कार्यकाल में रेलवे फायदे में गया था. भारतीय मुद्रा भी फायदे में पहुंच जाएगी. राजद की तरफ से यह तर्क दिया जा रहा है लालू की तस्वीर होने से भारतीय रुपए की सेहत सुधरेगी और इसका सीधा लाभ भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा. 

(फाइल फोटो)

पटना :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो की मांग ने अभी सियासी रंग लेना शुरू ही किया था कि बिहार में राजद की तरफ से भी इसको लेकर एक अनूठा बयान सामने आ गया है. 

होगी नोट पर लालू की तस्वीर तो सुधरेगी रुपए की सेहत 
दरअसल राजद की तरफ से कहा जा रहा है कि भारतीय मुद्रा पर लाल प्रसाद यादव की तस्वीर लगा देनी चाहिए ताकि जिस तरह उनके कार्यकाल में रेलवे फायदे में गया था. भारतीय मुद्रा भी फायदे में पहुंच जाएगी. राजद की तरफ से यह तर्क दिया जा रहा है लालू की तस्वीर होने से भारतीय रुपए की सेहत सुधरेगी और इसका सीधा लाभ भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा. राजद के महासचिव अरुण कुमार ने यह मांग केजरीवाल के उस पत्र के जवाब में प्रतिक्रिया स्वरूप दी जिस पत्र में प्रधानमंत्री से केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाए जाने की मांग की है.

राजद नेता बोले- भारतीय करेंसी की गिरती सेहत को सुधारने का फॉर्मूला लालू प्रसाद के पास
राजद नेता ने केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की भारतीय करेंसी की गिरती सेहत को सुधारने का फॉर्मूला राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के पास ही है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने जिस तरह से रेलवे को घाटे से बाहर निकालकर मुनाफे में ला दिया था उसी तरह भारतीय मुद्रा को डॉलर के मुकाबले मजबूत बनाना है तो भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं लालू प्रसाद की फोटो लगाई जानी चाहिए. इसे भारतीय मुद्रा की सेहत सुधरेगी और बाजार में करेंसी के भाव गिरने के बजाए वह मजबूत होगा. 

राजद की मांग से सहमत नहीं भाजपा, कांग्रेस और जदयू 
राजद की इस मांग पर अब बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बता दें कि राजद की यह मांग ना तो भाजपा को पसंद आई ना ही राजद के गठबंधन के दल जदयू और कांग्रेस के नेता इस बयान से सहमत नजर आए. भाजपा की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि यह लालू परिवार को मालामाल करने की नई तरकीब है, लालू की तस्वीर के बाद भ्राष्टाचार चरम पर पहुंचेगा और सारे नोट लालू जी के पास तले जाएंगे. जदयू की तरफ से इस पर कहा गया कि भारतीय नोटों पर गांधी की तस्वीर ही काफी है इसके अलावा किसी और के तस्वीर की जरूरत नहीं है. वहीं कांग्रेस का मानना है की भारतीय मुद्रा को लेकर की जा रही इस तरह की राजनीति हास्यास्पद है. ऐसे में अगर भारतीय रुपए की सेहत सुधारनी है तो केंद्र में बैठी सरकार को कमजोर करना होगा. 

Trending news