Bihar Politics: ममता से अपने राज्य का लॉ एंड ऑर्डर संभल नहीं रहा और वो बिहार पर टिप्पणी कर रहीं: शांभवी चौधरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2406573

Bihar Politics: ममता से अपने राज्य का लॉ एंड ऑर्डर संभल नहीं रहा और वो बिहार पर टिप्पणी कर रहीं: शांभवी चौधरी

Bihar Politics: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विवादित बयान को लेकर सियासी हलचल तेज है. विवादित बयान पर जमुई लोकसभा सीट से लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि ममता से अपने राज्य का लॉ एंड ऑर्डर संभल नहीं रहा और वो बिहार पर टिप्पणी कर रहीं है. 

Bihar Politics: ममता से अपने राज्य का लॉ एंड ऑर्डर संभल नहीं रहा और वो बिहार पर टिप्पणी कर रहीं: शांभवी चौधरी

पटना: Bihar Politics: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तथाकथित विवादित बयान को लेकर राजनेताओं का विरोध देखने को मिल रहा है. बंगाल सीएम ने कहा था कि अगर बंगाल जलेगा तो असम, झारखंड और बिहार भी चपेट में आएंगे. इस पर बिहार की जमुई लोकसभा सीट से लोजपा (आर) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी बिहार को लेकर बोलने वाली कौन हैं? अपने राज्य में उनसे लॉ एंड ऑर्डर संभल नहीं रहा है और वो बिहार पर टिप्पणी कर रही हैं. उनको पहले अपने राज्य को देखना चाहिए. बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा.

उन्‍होंने कहा, हम लोगों ने सदन में भी आवाज उठाई कि टीएमसी शासित राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है. इसके बावजूद वो इस पर बात करने बजाय बिहार और यूपी को लेकर बोल रही हैं. उनको अपने राज्य के लिए जवाब देना चाहिए, बिहार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इससे पहले बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ममता बनर्जी के तथाकथित विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चुनौती दी थी कि वो बिहार में एक माचिस जलाकर दिखाएं.

यह भी पढ़ें- गरुजी कितना गिरिएगा? किसी का सिर फटा, किसी के नाक से निकला खून, खाने को लेकर शिक्षकों में मारपीट

नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा था कि राजनीति की गाड़ी को चलाने के लिए इन नेताओं का नैतिक पतन हो गया है. जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी, तो अलगाववादी, देश विरोधी और कश्मीर के कुछ नेताओं ने कहा था कि इससे पूरा देश जल उठेगा. अब ममता बनर्जी इन लोगों की भाषा बोल रही हैं. जायसवाल ने कहा क‍ि बिहार को कोई नहीं जला पाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि ममता बनर्जी बिहार में आकर एक माचिस जलाकर दिखाएं.

जायसवाल ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में जिस तरीके की घटना घटी है, वो बहुत विभत्स है. इसके बावजूद इन लोगों को शर्म नहीं आ रही है. भाजपा नेता ने कहा था कि जिस डॉक्टर को भगवान माना जाता है, उसके साथ साथ ऐसी घटना हुई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके समर्थक इस बात का जवाब दें कि वो लोग अपराधी को बचाने में क्यों लगे हुए हैं? जब उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ( केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने मामले की जांच शुरू की, तब इन लोगों को शर्म आनी शुरू हुई और कार्रवाई शुरू हुई. इसलिए कहा जा सकता है कि इन लोगों का नैतिक पतन हो गया है.

इनपुट- आईएएनएस के साथ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news