Bihar News: बोलते-बोलते क्या बोल गए नीतीश कुमार, खोल दी लालू-राबड़ी राज की व्यवस्था की पोल!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1934493

Bihar News: बोलते-बोलते क्या बोल गए नीतीश कुमार, खोल दी लालू-राबड़ी राज की व्यवस्था की पोल!

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार बोलते-बोलते ऐसा कुछ बोल गए जिसने बिहार में सियासी खलबली पैदा कर दी है.

फाइल फोटो

पटना: Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार बोलते-बोलते ऐसा कुछ बोल गए जिसने बिहार में सियासी खलबली पैदा कर दी है. दरअसल नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर लालू-राबड़ी राज की व्यवस्था की पोल खोल दी. 

पटना में कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, बिहार इकाई के वार्षिक सम्मेलन में डॉक्टरों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पहले क्या हालत था वह आप लोगों को मालूम है. जब हम काम शुरू किए थे? उस समय कितने लोग इलाज के लिए आते थे. बहुत नाम मात्र के लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाते थे. तब हमने कितना काम किया. 

ये भी पढ़ें- भागलपुर में हिंसा भड़काने की कोशिश, दो समुदायों में हिंसक झड़प, पुलिस तैनात

उन्होंने आगे कहा कि बिहार का सबसे पुराना अस्पताल पीएमसीएच. पहले आईजीआईसी की क्या स्थिति थी. आप लोगों को मालूम है ना कितना बुरा हाल था. सीएम नीतीश ने उदाहरण देते हुए बताया कि जब हम सांसद थे? तो हमारी मां की तबीयत खराब हुई थी. तब हम वहां ले गए थे? .रात भर हम वहीं रूके थे. जहां पर रहने का इंतजाम था उसके बगल नीचे से हल्ला करते रहता था. हमने कहा अरे भाई कमाल है. हॉस्पिटल है और नीचे से हल्ला करते हो. ऐसे में इलाज होगा? आप याद करिए हम सब बदल दिए ना. संस्थान कैसा बन गया आज. आईजीआईसी कैसा बन गया. कैसा बढ़िया अस्पताल हो गया है. 

उन्होंने आगे कहा कि रास्ता की बात कर रहे थे? तो हम तो कह ही दिए हैं. नीतीश कुमार आज लालू राबड़ी राज के दौरान अस्पतालों की हालत को बता रहे थे. सीएम ने कहा कि पहले बिहार के अस्पतालों की क्या स्थिति थी. उस समय इलाज के लिए कितने लोग सरकारी अस्पताल जाते थे. पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और आईजीआईसी की क्या हालत थी. हमें जब काम करने का मौका मिला तब हमने हर क्षेत्र में काफी काम किया.

Trending news