Bihar News: नीतीश सरकार ने बिहार के सत्ताधारी दल के नेताओं की सिक्योरिटी बढ़ा दी है. अब बिहार सरकार के विशिष्ट व्यक्तियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. गृह विभाग ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी है.
Trending Photos
पटनाः Bihar News: नीतीश सरकार ने बिहार के सत्ताधारी दल के नेताओं की सिक्योरिटी बढ़ा दी है. अब बिहार सरकार के विशिष्ट व्यक्तियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. गृह विभाग ने चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई है. गृह विभाग ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह, अररिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रदीप कुमार सिंह और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार सिंह की सिक्योरिटी बढ़ाई है.
बता दें कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी है. अररिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रदीप कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार सिंह को भी Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. नीतीश सरकार ने बिहार के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके लिए गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.
बताते चलें कि कुछ महीने पहले भी कई सांसद और मंत्रियों की सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी. जिसमें सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और मंत्री लेसी सिंह शामिल थी. वहीं जेडीयू के अध्यक्ष संजय कुमार झा, हम के विधायक अनिल कुमार, बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई नेताओं की सुरक्षा में बदलाव किया गया था. इनमें किसी को वाई तो किसी को जेड की सुरक्षा दी गई है.
इनपुट- शिवम कुमार
यह भी पढ़ें- Crorepati Tips: करोड़पति लोग धनतेरस के दिन खरीदते है ये एक चीज, पूरी साल खींचा चला आता है पैसा!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!