Bihar Politics: राज्यसभा और विधान परिषद सीटों के लेकर NDA में डील फाइनल, BJP और JDU में ऐसे बनी बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2333392

Bihar Politics: राज्यसभा और विधान परिषद सीटों के लेकर NDA में डील फाइनल, BJP और JDU में ऐसे बनी बात

Bihar Politics: बिहार में खाली हुई दो राज्यसभा सीटों के लिए एनडीए में डील फाइनल हो गई है. इन दोनों सीटों पर भाजपा की दावेदारी तय हो चुकी है.

बिहार एनडीए

पटना: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार में दो राज्यसभा सीट खाली हो चुकी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इन दोनों सीटों पर जल्द ही उपचुनाव हो सकता है. ये दोनों सीटें भाजपा के विवेक ठाकुर और मीसा भारती के लोकसभा सदस्य चुन लिए जाने के कारण खाली हुई हैं. इस बीच खबर आ रही है कि एनडीए गठबंधन की तरफ से इन दोनों सीटों पर भाजपा की दावेदारी तय हो चुकी है.

दरअसल भाजपा के पास विवेक ठाकुर वाली सीट तो पहले से तो थी ही वहीं अब विधानसभा में संख्या बल के कारण राजद की मीसा भारती वाली सीट भी भाजपा के पक्ष में जा रही है.  एनडीए गठबंधन में इसके लिए अंतिम रूप से सहमति भी हो चुकी है. इसके एवज में जदयू को विधान परिषद की दो सीटें मिली हैं. जिसमें जदयू के भगवान सिंह कुशवाहा को विधानसभा कोटे की एक सीट पर निर्विरोध विधान पार्षद चुना जा चुका है. बता दें कि राजद के रामबली सिंह सदस्यता समाप्त होने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी. बता दें कि राज्यसभा की एक सीट पर रालोमो (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा स्वयं को प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं. ऐसे में अब बची एक सीट पर भाजपा के कई नेताओं की नजर टिकी हुई है.

वहीं अब दूसरी सीट स्नातक कोटे की है, जहां पिछली बार के विजेता रहे देवेश चंद्र ठाकुर जेडीयू के टिकट पर लोकसभा पहुंच चुके हैं. इस बीच जेडीयू के एक प्रवक्ता ने बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक की रिक्त सीट पर अपने आप को भावी प्रत्याशी घोषित कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आशीर्वाद प्राप्त होने का भी दावा किया है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव आयोग की ओर से उप चुनाव की घोषणा के बाद जदयू इस सीट पर किस पर दांव लगाती है.

ये भी पढ़ें- टेंडर कमीशन घोटाले में एक्शन जारी! पूर्व मंत्री आलमगीर, ओएसडी संजीव सहित अन्य के खिलाफ कोर्ट ने लिया संज्ञान

Trending news