प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पूर्णिया पहुंचे सम्राट चौधरी, कहा- सरकार बनी तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे
Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पूर्णिया पहुंचे सम्राट चौधरी, कहा- सरकार बनी तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे

सीमांचल की धरती से ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार का आगाज किया था. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पूर्णिया पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यहां प्रेस वार्ता की और कहा की बिहार सरकार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन देने में नौ साल लगा दिया.

(फाइल फोटो)

पूर्णिया: सीमांचल की धरती से ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार का आगाज किया था. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पूर्णिया पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यहां प्रेस वार्ता की और कहा की बिहार सरकार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन देने में नौ साल लगा दिया. जमीन अधिग्रहण होते ही आज मोदी सरकार ने 48 घंटे में पूर्णिया एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 1500 करोड़ रुपए तुरंत दे दिया. 

उन्होंने कहा कि अभी भी कई सुपर हाईवे निर्माण का काम जमीन के अभाव में अटका हुआ है. नीतीश सरकार सिर्फ विकास का दावा करती है लेकिन धरातल पर कुछ करती नहीं है. उन्होंने कहा कि अगुवानी घाट में जो पुल ध्वस्त हुआ है वह भ्रष्टाचार के कारण ध्वस्त हुआ है. नीतीश और तेजस्वी की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनाओ तो घुसपैठिए यहां से खुद भाग जाएंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि सीमांचल का विकास तभी होगा जब बिहार और केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी. 

ये भी पढ़ें- कल नीतीश से आज राज्यपाल से मिले मांझी, अब आगे क्या करेंगे?

सम्राट चौधरी गुरुवार महा जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पूर्णिया पहुंचे और कहा कि राज्य के सीमांचल इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठ तेजी बढ़ा है. ऐसे में राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो चुन-चुन कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा की सीमांचल के विकास में बिहार सरकार ही बाधा है. केंद्र सरकार की कई योजनाएं नीतीश सरकार की वजह से जमीन पर नहीं उतर सकी है.

पटना में विपक्षी एकता के लिए होने वाली बैठक को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी एक बैठक के लिए 3 बार तारीख बदली गई है. अगर इन विपक्षी पार्टियों की सरकार बन गई तो हर 3 महीने पर प्रधानमंत्री बदलेंगे. 

इस मौके पर कला भवन में पूर्णिया नगर नगर की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, कांग्रेस नेता अरविंद कुमार साह उर्फ भोला साह, कस्बा नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष कुमार,वार्ड पार्षद अर्जुन सिंह समेत करीब डेढ़ सौ लोगों ने भाजपा का सदस्यता ग्रहण की.

Trending news