Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर अब माहौल टाइट होता जा रहा है. एक दूसरे के खिलाफ चैलेंज फेंके जा रहे हैं. कोई इधर आ रहा है तो कोई उधर जा रहा है. अपना खेमा दुरुस्त करने के लिए अब भी गोलबंदी जारी है, जबकि इसी महीने की 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होता है.
Trending Photos
पटना: Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर अब माहौल टाइट होता जा रहा है. एक दूसरे के खिलाफ चैलेंज फेंके जा रहे हैं. कोई इधर आ रहा है तो कोई उधर जा रहा है. अपना खेमा दुरुस्त करने के लिए अब भी गोलबंदी जारी है, जबकि इसी महीने की 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होता है. इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के जमुई में दिए गए भाषण को जुमला बताया और कहा कि वे ऐसे ही बोलते रहते हैं. इस पर क्या टिप्पणी करना है. इसके अलावा तेजस्वी ने बीजेपी से बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाने की भी बात कही.
तेजस्वी यादव ने कहा, अब तक उन लोगों की बोली वही रही है. उनकी सोच नकारात्मक है. हमलोग जब 17 महीने सरकार में थे तो बिहार बढ़िया चला और काम ही काम दिखता था. 5 लाख लोगों को नौकरी मिला टाइम बाउंड के अंदर. परीक्षा भी हुआ लेकिन हम लोगों के जाने के बाद पेपर लीक हो गया. जबसे बीजेपी एनडीए की वापसी सरकार में हुई है, एक काम नहीं किया है. बीजेपी और जेडीयू के लोग हमें ही गाली देते है पर यह सच बात है कि बिहार की जनता ने राजद को ही सबसे बड़ी पार्टी बनाई.
तेजस्वी यादव ने कहा, बीजेपी में हिम्मत है तो अकेले लड़के चुनाव दिखाए. उन्होंने कहा, मोदीजी नीतीश कुमार को क्या क्या बोलते थे. डीएनए तक बात आ गई थी. नीतीश जी बोलते थे कि मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. तेजस्वी यादव ने कहा, जमुई रैली में भी नीतीश कुमार ने कहा कि झूठ-मूठ का चले गए थे. मुख्यमंत्री जी ने अपने आप को झूठ मान लिया. मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री वहां बैठे हैं. दोनों में कंपटीशन है. वह फेंक रहे हैं और यह मान लिया कि झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में झूठों का गठबंधन खत्म हो जाएगा और अब जेडीयू का कोई भविष्य नहीं है.