Bihar Politics:'नीतीश कुमार की 'सुशासन बाबू' की तथाकथित छवि ढह रही', आखिर ऐसा क्यों बोले नेता दीपांकर भट्टाचार्य
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2342539

Bihar Politics:'नीतीश कुमार की 'सुशासन बाबू' की तथाकथित छवि ढह रही', आखिर ऐसा क्यों बोले नेता दीपांकर भट्टाचार्य

Bihar Politics: भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में दलित, गरीबों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर दमन, चौतरफा हिंसा और अपराध चरम स्तर पर पहुंच गया है.

नेता दीपांकर भट्टाचार्य

पटना: Bihar Politics: भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में दलित, गरीबों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर दमन, चौतरफा हिंसा और अपराध चरम स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि पुलों के ढहने की घटनाएं भ्रष्टाचार के सच को बेनकाब कर रही हैं, तो अपराध की भयावहता और लगातार घट रही घटनाओं ने सुशासन तथा विकास के इर्द-गिर्द बनाई गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की छवि को ध्वस्त कर दिया है.

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या स्तब्ध करने वाली
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या स्तब्ध करने वाली है. सामाजिक-आर्थिक सर्वे के उपरांत बिहार विधानसभा के भीतर नीतीश कुमार द्वारा तकरीबन 95 लाख गरीब परिवारों के लिए दो लाख रुपए सहायता राशि की गई घोषणा की गई, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें- Jitan Sahani Murder Case: नीतीश की पुलिस पर भरोसा नहीं! DGP से मुलाकात में VIP डेलीगेशन ने जांच पर उठाए सवाल

22 से 26 जुलाई तक होने वाले विधानमंडल सत्र में सभी सवालों को उठाएंगे  
नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने आगे कहा कि इस घोषणा को हम जुमला नहीं बनने देंगे. 22 से 26 जुलाई तक होने वाले विधानमंडल सत्र के दौरान पार्टी नीट घोटाला, मुजफ्फरपुर में बेरोजगारों से ठगी और लड़कियों का यौन शोषण, रसोइया, राज्य में पुल टूटने की घटनाओं और चुनाव बाद की हिंसा आदि सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. उन्होंने आंदोलन की भी घोषणा की.

इनपुट- आईएएनएस के साथ 

यह भी पढ़ें- 'बिहार में एनडीए फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी', सम्राट चौधरी का बड़ा दावा

Trending news