केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने JNU पर बोला हमला, कहा- 'जेएनयू देश को तोड़ने वाला और कट्टरपंथियों का बना गढ़'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1467735

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने JNU पर बोला हमला, कहा- 'जेएनयू देश को तोड़ने वाला और कट्टरपंथियों का बना गढ़'

बिहार के बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जेएनयू पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जेएनयू देश को तोड़ने वाले और कट्टरपंथियों का गढ़ बन गया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने JNU पर बोला हमला, कहा- 'जेएनयू देश को तोड़ने वाला और कट्टरपंथियों का बना गढ़'

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जेएनयू पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जेएनयू देश को तोड़ने वाले और कट्टरपंथियों का गढ़ बन गया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि आमतौर पर टुकड़े टुकड़े गैंग में शामिल लोग जेएनयू को अपना अड्डा बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं से देश विरोधी कार्य करने का संचालन भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता आती रहेगी जाती रहेगी, लेकिन सनातन धर्म की परिभाषा बदलने की कोशिश सदन में बैठे लोगों को नहीं करनी चाहिए.

'शिक्षा के मंदिर को बदनाम करने की एक साजिश'
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि यह शिक्षा के मंदिर को बदनाम करने की भी एक साजिश है. अल्पसंख्यकों के द्वारा बहु संख्यकों को तोड़ने की यह परिकल्पना कभी भी कट्टरपंथियों के द्वारा सफल नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि जेएनयू शिक्षा का मंदिर था, लेकिन टुकड़े-टुकड़े गैंग ने इसे देश द्रोह का केंद्र बनाने की पूरी कोशिश की. भारत को इस्लामिक देश बनाने की साजिश करने वालों ने बहुसंख्यकों में दरार पैदा करने के लिए ये स्लोगन लिखा है. 

'बहुसंख्यक समाज को कोई तोड़ नहीं सकता'
उन्होंने आगे कहा कि बहुसंख्यक समाज को कोई तोड़ नहीं सकता, भारत में जबतक बहुसंख्यक समाज है. लोकतंत्र भी तभी तक मजबूत है. गौरतलब है कि जेएनयू में एक प्राध्यापिका को घंटों बंधक बनाया गया था और बाद में अगड़ी जाति को लक्ष्य करते हुए कैंपस छोड़ने की धमकी दी गई थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सवाल खड़े करते हुए जेएनयू को कटघरे में खड़ा किया है.  

इनपुट-जितेंद्र चौधरी

यह भी पढ़ें- चौपारण सघन जंगली क्षेत्रों में लहलहा रहे अफीम के पौधे, 500 एकड़ भूमि पर फल फूल रहा करोड़ों का कारोबार

यह भी पढ़ें- 17वें त्रिपिटक चैटिंग समारोह में शामिल होने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे गया, दो वर्षों बाद हुआ भव्य आयोजन

Trending news