Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra: गिरिराज सिंह का कहना है कि उनकी हिंदू स्वाभिमान यात्रा से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उनकी यात्रा से सांप्रदायिक सद्भाव कम नहीं होगा, बल्कि इससे सद्भाव की भावना और प्रबल होगी.
Trending Photos
Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की. भागलपुर जिला स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, मैं दंगा कराने नहीं बल्कि रोकने आए हैं. जब तक सनातन संगठित रहेगा, तब तक लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा. गिरिराज सिंह बोले, अगले पांच दिनों तक वे मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल क्षेत्र के कटिहार, अररिया, पूर्णिया समेत अन्य जिलों का दौरा करेंगे. पहले चरण की यात्रा 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगी.
READ ALSO: क्या बेलगाम हो गए हैं गिरिराज सिंह, फायरब्रांड नेता को कहां से मिल रहा बूस्टर डोज?
गिरिराज सिंह ने कहा, आजादी के बाद 1947 से मुहर्रम पर ताजिया निकाला जा रहा है. हमने लाठी भी दी, भाला भी दिया, पैसा भी दिया मगर कभी पत्थर नहीं मारा लेकिन अब हिंदुओं की पूजा पद्धति पर इनकी नजर है. ये दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में कहते हैं कि इधर से नहीं जुलूस निकालिए. कई बार दिक्कतें पैदा की जाती हैं. भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में हिंदुओं की संख्या कम हुई है.
उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की घटती आबादी पर चिंता जताते हुए पूछा, इन देशों से हमारे हिंदू भाई कहां चले गए. सीमांचल के भागलपुर, अररिया, किशनगंज में भी हिंदुओं की संख्या घट रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी यात्रा दंगा कराने के लिए नहीं, बल्कि रोकने के लिए है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जब असदुद्दीन ओवैसी बोलते हैं तो पीड़ा होती है. म्यांमार में रोहिंग्या के साथ कुछ होता है तो मुंबई के पेट में दर्द क्यों होता है.
READ ALSO: BJP ने गिरिराज सिंह को अकेला छोड़ा! देखें उनकी यात्रा पर क्या है पार्टी का स्टैंड?
गिरिराज सिंह ने कहा, तेजस्वी यादव अपनी यात्रा बीच में इसलिए छोड़े कि उन्होंने अपने लोगों से कहा है कि गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा में वह लोग शामिल हों. गिरिराज सिंह ने दावा किया कि उनकी हिंदू स्वाभिमान यात्रा में बीजेपी ही नहीं बल्कि जेडीयू, आरजेडी, लोजपा, कांग्रेस और कम्युनिस्ट दलों से जुड़े हिंदू भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं. यह यात्रा हिंदुओं के स्वाभिमान, उनकी सुरक्षा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है. इस यात्रा में लोग अपने अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं. यात्रा के बाद, ये लोग इस अभियान को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाएंगे, ताकि हर हिंदू को जागरूक किया जा सके.
गिरिराज सिंह ने स्वामी दीपांकर की जमकर तारीफ की. स्वामी दीपांकर महाराज ने समाज को जागरुक करते हुए एकता और स्वाभिमान पर बल दिया. उन्होंने धर्म की महत्ता और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा पर जोर दिया. साथ ही भारतीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी. गिरिराज सिंह ने कहा कि स्वामी दीपांकर महाराज की उपस्थिति ने इस यात्रा में एक नई ऊर्जा का संचार किया है.
READ ALSO: झारखंड में भाजपा 68, आजसू 10 तो जेडीयू 2 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, LJPR को 1 सीट
कमलेश तिवारी, कन्हैयालाल हत्याकांड से लेकर रामगोपाल मर्डर तक, गिरिराज सिंह ने सारे कांड को गिनाते हुए कहा, इस यात्रा की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी. फिर राजस्थान में कन्हैयालाल का सिर तन से जुदा कर दिया गया. अब बहराइच में रामगोपाल को गोली मार दी गई.