Ranchi News: कोरोना महामारी के दौरान रांची में ड्यूटी पर नहीं जाने वाले दो स्वास्थ्य कर्मियों पर जिला प्रशासन की तरफ से केस दर्ज कराया गया है और 73 स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस दिया गया है.
Trending Photos
Ranchi: राजधानी रांची में संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज है. ऐसे में सबसे अधिक संक्रमित मरीज की राजधानी रांची से सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि सदर अस्पताल को पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल के तौर पर घोषित कर दिया गया है.
ऐसे में यहां मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों की तैनाती की गई थी. लेकिन, कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद पाए जा रहे हैं.
लगातार जिला प्रशासन के द्वारा नोटिस देने के बावजूद भी वे अपना योगदान नहीं दे रहे हैं, ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से एक चिकित्सक और एक स्वास्थ्य कर्मी पर कल ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें- बोकारो: BSL में फांसी लगाकर सफाई कर्मी ने दी जान, पुलिस कर रही है मामले की जांच
आज कई स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को भी 1:00 बजे तक अपना योगदान देने का आखिरी मौका दिया गया है, ऐसा नहीं करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत इन सभी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश परेशान है. ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करना डॉक्टरों का परम कर्तव्य है. परंतु कई ऐसे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी है जो इस कार्य से अनुपस्थित पाए जा रहे हैं.
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के तहत की जाएगी कार्रवाई
जिला प्रशासन रांची द्वारा ऐसे कुल 28 डॉक्टरों एवं 73 स्वास्थ्य कर्मियों की लिस्ट जारी की गई है, जिन्हें आज दिनांक 27 अप्रैल 2021 अपराह्न 1:00 बजे तक का योगदान करने का समय दिया जा रहा है. अगर वह नियत समय पर योगदान नहीं करते हैं, तो जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 तथा सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करेगा.
इन 28 चिकित्सकों को आज 1 बजे तक अपराह्न का समय
डॉ राकेश कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ रुना तिग्गा, डॉ मधु तंवर, डॉ स्वाति सिन्हा, डॉ लाल मांझी, डॉ शोभा किस्पोट्टा, डॉ अनुजा साधना कच्छप, डॉ सुम्मी, डॉ चंचल अशोक समेत कुल 28 चिकित्सकों को कल 01:00 बजे अपराह्न तक योगदान देने का समय दिया गया है.
73 स्वास्थ्य कर्मियों को भी 1 बजे अपराह्न तक योगदान करने का समय
किरण कुमारी, सोनी प्रसाद, शेफाली कुमारी, इतवारी टूटी, चंचला कुमारी, रेशमा बाड़ा, उमा कुमारी, स्नेहा कुमारी, इंदु कुमारी, सुमिता किड़ो समेत कुल 73 स्वास्थ्य कर्मियों को भी कल अपराह्न 01:00 बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना योगदान देना का समय दिया गया है.