Jharkhand Lockdown News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को ऐलान किया कि राज्य में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इसे सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया जाएगा.
Trending Photos
Ranchi: कोरोना से बढ़ते संक्रमण के बीच झारखंड में भी लॉकडाउन का ऐलान हो गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मंगलवार को ऐलान किया कि राज्य में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन (Jharkhand Lockdown) लागू रहेगा. इसे ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ का नाम दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है. झारखण्ड एक गरीब राज्य है एवं हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाय. इसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल के 6 बजे तक ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ का सभी के द्वारा अनुपालन किया जाएगा. जिससे कोविड-19 (COVID-19) के चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण किया जा सके.
ये भी पढ़ें-झारखंड में लगेगा लॉकडाउन! राजनीतिक दलों ने की मांग, कर्मचारियों ने किया यह काम
इस दौरान ने सरकार ने कुछ छूट दी है, जिसमें-
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से हीं रोका जा सकेगा. अतः आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें. गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में राज्य में लंबे समय से लॉकडाउन की मांग की जा रही थी.