Murder in Dumka: जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा में पेड़ से लटकता एक किशोरी का शव मिल गया. उसकी उम्र 14-15 साल की होगी. वह आदिवासी समुदाय की बताई जा रही है.
Trending Photos
दुमकाः दुमका की बेटी अंकिता का मामला अभी सुलझा भी नहीं है और यहां एक और किशोरी का शव पेड़ से लटकता मिला है. लगातार हो रहे इन हत्याकांडों से झारखंड सरकार चौतरफा घिर गई है. किशोर की हत्या की यह तीसरी वारदात ही. इसके पहले गुरुवार को तालझारी में महिला का अधजला शव बरामद हुआ था. इस मामले की अभी छानबीन भी नहीं शुरू हो पाई है. भाजपा नेता निशिकांत दुबे और बाबू लाल मरांडी ने इन मामलों को उठाते हुए ट्वीट किया है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा में पेड़ से लटकता एक किशोरी का शव मिल गया. उसकी उम्र 14-15 साल की होगी. वह आदिवासी समुदाय की बताई जा रही है. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रख दिया है. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सुबह श्रीअमड़ा गांव के कुछ लोग उस रास्ते से गुजर रहे कि उनकी नजर पेड़ से लटक रहे शव पर पड़ी. सूचना पर थाना प्रभारी सुजीत उरांव पहुंचे. तलाशी और आसपास में खोजबीन के बाद ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसके बारे में कुछ पता चल पाता.
अंकिता की हत्या शाहरुख़ ने और अब आज उसी दुमका में आदिवासी लड़की की बलात्कार के बाद हत्या अरमान अंसारी ने,इसी खबर को दबाने के लिए हमारे बच्चों व @ManojTiwariMP जी के उपर केस,झारखंड का इस्लामीकरण व उसका नतीजा,लड़ाई जारी इस बच्ची के परिवार को भी आर्थिक व क़ानूनी मदद देंगे,हेमंत जी https://t.co/KNDHalJIQe
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 3, 2022
निशिकांत दुबे ने उठाया सवाल
इधर, निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा कि अंकिता की हत्या शाहरुख़ ने और अब आज उसी दुमका में आदिवासी लड़की की बलात्कार के बाद हत्या अरमान अंसारी ने, इसी खबर को दबाने के लिए हमारे बच्चों व @ManojTiwariMP जी के उपर केस, झारखंड का इस्लामीकरण व उसका नतीजा, लड़ाई जारी. इस बच्ची के परिवार को भी आर्थिक व क़ानूनी मदद देंगे, हेमंत जी. उन्होंने सीधे सीएम हेमंत सोरेन को टैग करते हुए ट्वीट किया और सवाल उठाए कि किशोरियों की इस तरह की हत्या को दबाने के लिए सांसद मनोज तिवारी पर केस किया गया है?
दुमका से यह खबर खून खौला देने वाली है। आरोप है कि इस आदिवासी युवती को कल अरमान अंसारी नाम के युवक ने बलात्कार के बाद हत्या कर पेड़ पर लटका दिया है?
अरमान की गिरफ़्तारी हो गई है।
और कितनी आदिवासी युवतियां ऐसे दरिंदों का शिकार होगी झारखंड में? @BJP4India @HMOIndia pic.twitter.com/0M3HUTfBOu
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 3, 2022
इस बाबत पूछा प्रश्न
असल में, झारखंड पुलिस ने बीजेपी के सांसद सांसद मनोज तिवारी, सांसद निशिकांत दुबे उनके दो बेटों और देवघर हवाई अड्डे के डायरेक्टर सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ कथित तौर पर देवघर से टेक-ऑफ के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से जबरन मंजूरी लेने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. यह घटना 31 अगस्त को हुई. देवघर हवाईअड्डे पर रात में उड़ानों के टेक-ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं है लेकिन इसके बावजूद सांसदों ने दबाव डाला. देवघर हवाई अड्डे के सुरक्षा प्रभारी डीएसपी सुमन आनन ने इसकी शिकायत की है. निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में इसी मामले का जिक्र किया है.
बाबूलाल मरांडी ने किया ट्वीट
वहीं, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने दुमका में एक और हत्या की जानकारी ट्वीट की थी, जिसे निशिकांत दुबे ने रिट्टीट करते हुए अपना सवाल पूछा है. बाबूलाल ने मरांडी ने ट्वीट किया, दुमका से यह खबर खून खौला देने वाली है. आरोप है कि इस आदिवासी युवती को कल अरमान अंसारी नाम के युवक ने बलात्कार के बाद हत्या कर पेड़ पर लटका दिया है? अरमान की गिरफ़्तारी हो गई है. और कितनी आदिवासी युवतियां ऐसे दरिंदों का शिकार होगी झारखंड में?