Ranchi News: झारखंड सरकार ने कहा है कि प्रदेश में 1 मई से ही 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार से 50 लाख वैक्सीन के डोज एडवांस में मांगे गए हैं.
Trending Photos
Ranchi: केंद्र सरकार द्वारा बीते दिनों 18 साल से अधिक उम्र के नौजवानों को 1 मई से कोरोना वैक्सीन दिए जाने का निर्देश दिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए उम्र सीमा घटाए जाने के बाद झारखंड सरकार ने भी प्रदेश के नौजवानों को वैक्सीन देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, 1 मई से ही झारखंड में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन लगवा पाएंगे. इसके लिए सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में राज्य सरकार ने बताया है कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना वैक्सीन के 6.65 लाख टीके हैं. लेकिन, उम्र सीमा घटाए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने केंद्र पर आएंगे, ऐसे में प्रदेश सरकार ने पहले ही केंद्र सरकार से 50 लाख टीके एडवांस में मांगे हैं.
ये भी पढ़ें- रांची में अस्पताल नहीं जाने वाले 2 स्वास्थकर्मियों पर केस दर्ज, ड्यूटी से नदारद 73 कर्मियों को नोटिस
कोविड वैक्सीन के 25 लाख डोज का ऑर्डर सीधे कंपनी को दिया गया
झारखंड सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के युवाओं को कोरोना का टीका लगने में कोई रुकावट न हो. इसलिए प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर पहले ही तैयारी शुरू कर दी है. राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने कोविड वैक्सीन के 25 लाख डोज का ऑर्डर सीधे वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को दिया है.
1 मई से ही झारखंड में युवाओं को लगेगा कोरोना वैक्सीन
हेमंत सोरेन की सरकार ने साफ किया है कि तय समय से ही युवाओं को टीके देने की शुरुआत होगी. सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है. प्रभारी हेल्थ सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अभी राज्य में कोविशील्ड और वैक्सीन के लगभग 6.65 लाख टीके सुरक्षित हैं. इसके अलावा 50 लाख टीके की मांग केंद्र सरकार से की गई है.
केंद्र ने दिया 15 दिनों में वैक्सीन उपलब्ध कराने का आश्वासन
हेल्थ सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया है कि 15 दिनों के भीतर राज्य सरकार की डिमांड के मुताबिक सारे टीके उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसमें 30 लाख पहले खेप के डिमांड में जो वैक्सीन नहीं आए थे वो केंद्र सरकार भेजेगी और 20 लाख वैक्सीन की मांग अलग से नए डिमांड के तहत की गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से 25 लाख डोज सीधा टीका बनाने वाली कंपनियों को ऑर्डर किए गए हैं. वहां से भी तय समय से मिलने की संभावना है.