Independence Day 2022: मोरहाबादी मैदान में CM हेमंत ने फहराया तिरंगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1303132

Independence Day 2022: मोरहाबादी मैदान में CM हेमंत ने फहराया तिरंगा

बिहार में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्य की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य समारोह में हिस्सा लिया.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्य की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया.

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं, लेकिन अभी भी हम समता मूलक समाज की स्थापना के लक्ष्य से दूर हैं. हमारी सरकार एक सशक्त राज्य के निर्माण हेतु निरंतर प्रयत्नशील है. राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और देखभाल सुनिश्चित हुआ है. हमारी सरकार ने झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 गठित किया है. 

गिनाई सरकार की उपलब्धियां 

जनता को संबोधित करते हुए CM हेमंत ने कहा कि राज्य में झारखंड औद्योगिक एंड निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 लागू किया गया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति लागू किया गया है. नियुक्ति की प्रक्रिया को गति देने के लिए पहल की गई है. सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने के संबंध में वादा किया था , इस को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, जल्दी ही इसे लागू किया जाएगा. 

उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए नई खेल नीति बनाई है, राज्य के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दे रहे हैं. सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई है. सूबे में 35 लाख परिवारों को सखी मंडल से जोड़ा गया है. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 21 हजार एकड़ भूमि को आच्छादित किया जा रहा है. झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना संचालित की जा रही है. राज्य सरकार 50% अनुदान पर किसानों को गुणवतापूर्ण तरीके से बीज उपलब्ध करा रही है.

सरकार की उपलब्धियां को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना संचालित की जा रही है, इसके तहत 100 करोड़ राशि की व्यवस्था की गई है. झारखंड सौर ऊर्जा नीति 2022 लागू किया गया. राज्य में 100 यूनिट खपत करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ता को मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया है. एक पेड़ पर 5 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया गया है, जिस पर काम हो रहा है. 

 

Trending news