Jharkhand News: झारखंड सरकार का राज्यकर्मियों को दिवाली गिफ्ट, अब केंद्रीय कर्मियों के बराबर डीए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1943451

Jharkhand News: झारखंड सरकार का राज्यकर्मियों को दिवाली गिफ्ट, अब केंद्रीय कर्मियों के बराबर डीए

Jharkhand News: दिवाली के पहले झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तोहफा दिया है.

फाइल फोटो

रांची: Jharkhand News: दिवाली के पहले झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तोहफा दिया है. उन्हें मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. 

शुक्रवार शाम सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले के बाद राज्य के सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मियों के बराबर 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने लगेगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: जब कक्षा से ज्यादा दिखा शौचालय, भड़के केके पाठक, प्रिंसिपल की लगाई क्लास

यह फैसला एक जुलाई, 2023 की तिथि से लागू होगा. कैबिनेट की बैठक में कुल 23 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई.  ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जिन घरों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली पहुंचाने के लिए एक नई स्कीम “मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना” स्वीकृत की गई है। इस पर 1,485 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: उधार के जूते पहनकर दौड़ने वाली उड़न परी गुरुवारी ने जीते दो-दो गोल्ड

एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले के अनुसार, सरकार राज्य के दुमका हवाई अड्डा में प्रतिवर्ष 30 योग्य अभ्यर्थियों को कॉमर्शियल पायलट और एयरबस परिचालन की ट्रेनिंग देगी.  इनमें से 15 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग का शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी. एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में 9 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च होंगे. अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के दौरे पर एक बार फिर आएंगे अमित शाह, चढ़ा प्रदेश का सियासी पारा

इनपुट-आईएएनएस

Trending news