Trending Photos
रांची: Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून लगभग पूरी तरह सक्रिय हो गया है. राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग के कुछ हिस्सों को छोड़कर कई क्षेत्रों में मानसून का असर भी दिखना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज और 26 जून को पलामू और राज्य के दक्षिणी और इससे सटे मध्य हिस्सों में बारिश की संभावना जारी की है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन रहा है इसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. मानसून के राज्य में प्रवेश करने के बाद से ही सूबे के कई जिलों के तापमान में गिरावट आयी है.
राजधानी रांची के मौसम की अगर बात करें मौसम ने अपना मिजाज बदला जरूर है, लेकिन राजधानी में अब तक तेज बारिश नहीं हुई. रांची के लोगों को अभी भी गर्मी सता रही है. हालांकि आसमान में बादल छाए तो रह रहे हैं, कई बार हल्की हल्की बारिश भी हुई, लेकिन राजधानी रांची अभी भी तेज बारिश का इंतजार कर रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में रांची सहित कई इलाकों में तेज बारिश संभावना जताई है. प्रदेश के सभी हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के लातेहार जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है. चंदवा में 65.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. राज्य के जिन हिस्सों में बारिश देखने को मिली उसमें रांची के खलारी में 28.4, जमशेदपुर 17.6, गढ़वा 56.5 मिलीमीटर, चाईबासा 31.2 मिमी, बरकागांव 15.0, गुमला बिशुनपुर में 30.0, लोहरदगा 16.2, देवघर 11.0, चक्रधरपुर 13.2, भरनो में 14.2 मिमी बारिश हुई. राज्य के कई हिस्सों में अब भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 24 जून को राज्य के कई हिस्सों में गर्जन और वज्रपात की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- मिल्क प्लांट से दूध की जगह रिसने लगी गैस तो मची भगदड़, 1 की मौत