Trending Photos
Ranchi: रविवार को झारखंड JDU की बैठक प्रदेश मुख्यालय में हुई थी. इस दौरान संगठन ने एक बार फिर से राज्यसभा सांसद और निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो पर फिर से अपना भरोसा जताया है. उन्हें एक बार फिर से पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने उन्हें मामला पहनाकर उनका अभिनंदन किया.
पार्टी को करना है मजबूत
प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में गठबंधन के फैसले संगठन के राष्ट्रीय नेता करेंगे. ये जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश कुमार के पास है. हमें अभी पार्टी के संगठन को मजबूत करना है. हमें अपने संगठन को इतना मजबूत करना है कि दूसरी पार्टियों को हमसे गठबंधन करने के लिए मजबूर होना पड़े. हम जल्द ही CM नीतीश का भी समय लेने की कोशिश करेंगे.
हमें पार्टी को बनाना है नंबर 1
खीरू महतो ने आगे कहा कि JDU को राज्य की नंबर 1 पार्टी बनाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि जिस विधानसभा में 10 हजार सदस्य होंगे, वहां से पार्टी चुनाव लड़ेगी. पार्टी उन्ही लोगों को टिकट देगी, जो पार्टी के संघर्ष करेंगे.
उनके अलावा जदयू नेता गौतम सागर राणा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी देश में संकट फ़ैलाने का काम कर रही है. वो देश में संप्रदायिकता फैला रही है. CM नीतीश ने इसी के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है. इस दौरान गौतम सागर राणा, धनंजय कुमार सिन्हा, श्रवण कुमार (महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी), सागर कुमार (प्रवक्ता), पिंटू कुमार सिंह(धनबाद जिला अध्यक्ष), अशोक चौधरी, भगवान सिंह, कामेश्वर दास(पूर्व विधायक, देवघर) के अलावा अन्य नेता मौजूद रहे.