जब महेंद्र सिंह धोनी ने कुलदीप से कहा-बेटा, तुमने अभी मेरा गुस्सा देखा ही कहा हैं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar941654

जब महेंद्र सिंह धोनी ने कुलदीप से कहा-बेटा, तुमने अभी मेरा गुस्सा देखा ही कहा हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हमेशा ही अपने शांत व्यवहार के लिए ही जाने जाते हैं. बेहद्द कठिन हालात में भी धोनी कभी भी अपना आपा नहीं खोते हैं. 

जब महेंद्र सिंह धोनी ने कुलदीप को फटकारा था (फाइल फोटो)

Ranchi: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हमेशा ही अपने शांत व्यवहार के लिए ही जाने जाते हैं. बेहद्द कठिन हालात में भी धोनी कभी भी अपना आपा नहीं खोते हैं. इसी वजह से उन्हें 'कैप्टन कूल' कहा जाता है. हालांकि टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने उन्हें लेकर एक किस्सा सुनाया था. इसमें उन्होंने बताया था कि कैसे मैदान पर धोनी को गुस्सा आ गया था. 

मैदान पर आया 'धोनी' को गुस्सा 

एक इंटरव्यू में उस किस्से को याद करते हुए कुलदीप यादव ने बताया,'माही भाई बहुत कम ग्युस्सा होते हैं, लेकिन एक बार मैंने उनका गुस्सा देखा है. श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में टी20 मैच था. इस मैच में रोहित ने शतक बनाया था.' उन्होंने आगे कहा,'इस मैच में कुशल परेरा अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. उसमे मेरे खिलाफ कवर के ऊपर से चौका मारा. जिस पर माही भाई ने स्टंप्स के पीछे से सलाह देते हुए कहा कि कवर्स का खिलाड़ी हटा पॉइंट पर तीन फील्डर रख ले. 

ये भी पढ़ें: BCCI के एक प्रोग्राम में कुछ इस तरह से बदली थी युवा धोनी की कहानी, चयनकर्ताओं ने बदले थे नियम 

'तुमने मेरा गुस्सा देखा ही कहा है'

कुलदीप ने आगे बताते हुए कहा, 'इस मैच में जीत के बाद जब हम वापस आ रहे थे, तब मैंने माही भाई से पूछा कि क्या आप को गुस्सा आता है. जिस पर उन्होंने कहा कि मुझे गुस्सा नहीं आता है. गुस्सा आये हुए 20 साल हो गए हैं. जब मेरी कोई बात नहीं सुनता है, तो समझाना पड़ता है. बेटा, तुमने अभी मेरा गुस्सा देखा कहा है. करियर के शुरुआत में मुझे गुस्सा आता था.'

 

'

Trending news