आषाढ़ शुक्ल पक्ष को एकादशी को मौसी बाड़ी के गुंडिचा मंदिर से लौटे भगवान श्रीजगन्नाथ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1759803

आषाढ़ शुक्ल पक्ष को एकादशी को मौसी बाड़ी के गुंडिचा मंदिर से लौटे भगवान श्रीजगन्नाथ

आषाढ़ शुक्ल पक्ष के द्वितीय से शुरू होकर एकादशी तक लगातार 10 दिनों तक चलने वाला मेला आज संपन्न हो गया. भगवान श्री जगन्नाथ 10 दिनों तक अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसी बाड़ी के गुंडिचा मंदिर में प्रवास करते हैं.

(फाइल फोटो)

रांची: आषाढ़ शुक्ल पक्ष के द्वितीय से शुरू होकर एकादशी तक लगातार 10 दिनों तक चलने वाला मेला आज संपन्न हो गया. भगवान श्री जगन्नाथ 10 दिनों तक अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसी बाड़ी के गुंडिचा मंदिर में प्रवास करते हैं. उनका यही प्रवास रथ मेले का स्वरूप ले लेता है. 

रांची के जगन्नाथपुर मंदिर की बात करें तो 1691 में इसकी शुरुआत हुई और लगातार 332 वर्षों से यह परंपरा निभाई जा रही है. इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. रथ खींचने की होड़ लगी रहती है. आज भी यह दृश्य नजर आया और भगवान जगन्नाथ अपने मंदिर पहुंच गए हैं. वहां मंगल आरती के साथ उन्हें मंदिर में रखा जाएगा. 

ये भी पढ़ें- एकादशी तिथि को राहुकाल में हुआ अमित शाह का संबोधन, सर्वनाश तय, इस नेता ने किया दावा

हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाला यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है और रथ वाहक के रूप में काम करके बेहद आनंद मिलता है. उत्तराधिकारी सुधांशु नाथ शहदेव ने कहा कि रथ मेला सही से संपन्न कराना ही सबसे बड़ी जिम्मेवारी होती है. बिना किसी अप्रिय घटना के यह पूरी हो गई, इसके लिए हमने भगवान श्री जगन्नाथ का धन्यवाद किया. इसके साथ ही सालों की यह परंपरा पूर्ण हो गई.

ये भी पढ़ें- रांची के बिरसा मुंडा बस टर्मिनल पर धू-धू कर जल गई 9 खड़ी बसें, होगी जांच

Trending news