सहरसा बस स्टैंड की हालत जर्जर, डर के साए में काम करने को विवश कर्मचारी, देखें रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2484180

सहरसा बस स्टैंड की हालत जर्जर, डर के साए में काम करने को विवश कर्मचारी, देखें रिपोर्ट

Saharsa News: सहरसा में सरकारी बस स्टैंड की हालत बेहद खराब हो चुकी है. भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके है. निर्माण के बाद भी यहां न तो शौचालय और ना ही पानी पीने की व्यवस्था है. यात्री से लेकर कर्मचारी तक सभी परेशान हैं. 

सहरसा बस स्टैंड की हालत जर्जर

Saharsa Bus Stand: सहरसा में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का कार्यालय और एकमात्र सरकारी बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बद्दतर बनी हुई है. आलम यह है कि बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग का भवन पूरी तरह से जर्जर बना हुआ है. इसी भवन के नीचे यहां के कर्मी जान हथेली पर लेकर काम करने के लिए विवश हैं. 

दूसरी ओर बुडको की तरफ से लाखों करोड़ों की लागत से बनाया गया सरकारी बस डिपो की स्थिति बदत्तर बनी हुई है. वर्षों पूर्व निर्माण के बाद भी यहां न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है, जिससे यहां के कर्मियों और यात्रियों सहित बस चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें:1 लाख 40 हजार रुपए भी लिया, शारीरिक संबंध भी बनाया, गोड्डा के लड़के ने बांका की लड़क

बस स्टैंड में शौचालय तो बना दिया गया, लेकिन आज तक इसका ताला भी नही खुल सका है, जिससे बस के कर्मियों और यात्रियों को अन्यत्र जाना पड़ता है. आपको बता दें कि इस बस स्टैंड से विभिन्न जगहों के लिए प्रत्येक दिन कई बसों का संचालन होता है, और बुडको द्वारा लाखों करोड़ों की लागत से इस बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था.

रिपोर्ट: विशाल कुमार

यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर प्यार, दोनों घर से फरार, फिर की शादी, 2 ही दिन में अलग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news