Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंजवासियों को आज नवरात्रि के आठवें दिन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दो बड़ी सौगात दी हैं. उन्होंने दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर 2 ट्रेनों की शुरूआत की है. जिसमें से एक है दिल्ली-अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस 20501-20502 और दूसरा है साहिबगंज से हावड़ा नई इंटरसिटी ट्रैन 13427-13428.
Trending Photos
Sahibganj Good News: नवरात्रि के अवसर पर झारखंड के साहिबगंजवासियों को रेलवे की ओर से आज बड़ी सौगात मिली हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर साहिबगंज से होकर गुजरने वाली दिल्ली-अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस 20501-20502 का साहिबगंज में ठहराव की शुरुआत की हैं.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में ट्रैक्टर ने खेल रहे मासूम को कुचला, हुई मौत, लोगों ने जाम किया NH-28
वहीं, रेल मंत्री साहिबगंज से हावड़ा के बीच नई इंटरसिटी ट्रैन 13427-13428 को भी हरी झंडी दिखाकर शुरुवात की है. काफी वर्षो से साहिबगंज वासियों का यह मांग था. इस संबंध में राजमहल विधायक अनंत ओझा ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि साहिबगंज के रेल से जुड़ी विभिन्न समस्या को लेकर उन्होंने रेल मंत्री से पिछले दिनों दिल्ली में मुलाकात किया था.
जिस दौरान अनंत ओझा ने रेलवे से जुड़ी कई मांगे की थी. जिसमें साहिबगंज से राजधानी ट्रैन का ठहराव और साहिबगंज से हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन शामिल था. रेल मंत्री साहिबगंज से हावड़ा इंटरसिटी ट्रैन और तेजस राजधानी के ठहराव का आज दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये दोपहर 1:30 बजे शुरुवात की है.
ये भी पढ़ें: अष्टमी के दिन पटना के शीतला माता मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट, जानें क्या है मामला
इस कार्यक्रम को लेकर साहिबगंज के प्लेटफार्म संख्या एक पर काफी तैयारी की गई थी. दिल्ली से इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाया है. वहीं, साहिबगंज में राजमहल विधायक अनंत ओझा इसमें शामिल रहें. जिसके लिए मालदा रेल मंडल ने अनंत ओझा को निमंत्रण भेजा था.
इनपुट - पंकज वर्मा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!