Bihar News: बिहार के जिला सिवान में स्थित शहर मजाराजगंज में एक परिवादी से 20,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में डीसीएलआर और उनके लिपिक को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Maharajganj News: पटना: महाराजगंज के जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) और उनके लिपिक को कथित तौर पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने बुधवार को बताया कि महाराजगंज के डीसीएलआर राम रंजन सिंह और उनके लिपिक संतोष कुमार को मिलीभगत कर एक परिवादी से 20,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान के अनुसार, डीएसएलआर ने परिवादी से कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी और राशि न मिलने की सूरत में, जिस जमीन को अंचलाधिकारी ने उसके नाम पर कर दिया था, उसका मालिकाना हक विरोधी पक्ष के किसी व्यक्ति को देने की धमकी दी थी. खान ने कहा कि एसवीयू ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भागलपुर के 8 सरकारी स्कूलों का खुला भाग्य, ट्रिपल IT के छात्रों ने लिया गोद
बता दें कि नीतीश सरकार बिहार में जमीन का सर्वे करवा रही है, राज्य के 45 हजार गांवों में जमीन सर्वे का काम चल रहा है. सरकार का मानना है कि इससे जमीन का डिजिटल डाटा सरकार तक पहुंच जाएगा और सरकारी जमीन पर कब्जा को मुक्त कराने में आसानी होगी. इसके साथ ही बिहार के अपराध दर में भी कमी आएगी, क्योंकि ज्यादातर अपराध जमीनी विवाद को लेकर होते हैं. सरकार ने इस पेचीदा काम को पूरा करने के लिए एक साल का वक्त तय कर रखा है.
इनपुट - भाषा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!