Cyclone Dana News Update: बिहार के की जिलों में भी बंगाल की खाड़ी से आ रहे चक्रवात दाना का असर देखने को मिलेगा. जिसके वजह से मौसम विभाग ने 19 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द किया है. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात दाना का असर बिहार के भी कई हिस्सों में देखने को मिलेगा. प्रदेश में इस दौरान तेज हवा के साथ कुछ जिलों में भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 24 अक्टूबर की सुबह से दाना गंभीर चक्रवात के रूप में आगे बढ़ेगा. इसके प्रभाव से पटना सहित 19 जिलों नालंदा, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल में 30-40 किमी प्रति घंटा के साथ तेज हवा चलेगी. इसके साथ ही वज्रपात, मेघ गर्जन और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. इस दौरान पुरवा के प्रवाह से नमी युक्त वातावरण बनने के साथ न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना है.