गया में एक प्रेस वार्ता के दौरान जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जन सुराज, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा उप-चुनाव में हिस्सा ले सकता है. प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि अगर 2 अक्तूबर के बाद चुनाव होता है, तो जन सुराज निश्चित तौर पर दोनों सीटों से चुनाव लड़ेगा. वहीं, 2 अक्तूबर से पहले चुनाव होने पर, जन सुराज के साथी मिलकर निर्णय करेंगे कि चुनाव लड़ना है या नहीं. अगर निर्णय सकारात्मक होता है, तो जन सुराज से जुड़े किसी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देकर चुनाव लड़ाया जा सकता है. प्रशांत किशोर का यह बयान बिहार की राजनीति में जन सुराज की मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है.