गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले इसको लेकर सरकार बड़ी बड़ी बातें करती है, लेकिन जमीनी सच्चाई सरकार के दावों की पोल खोल रही है. ये तस्वीर सुपौल के पिपरा प्रखंड के अमहा पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिटकियाही का है. जहां स्कूल में संसाधन के अभाव से इसका प्रतिकूल असर छात्र छात्राओं पर पड़ने लगा है. विद्यालय में कुल 448 छात्र छात्राएं नामांकित है, 8 शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थापित हैं. वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई इस विद्यालय में होती है. इस विद्यालय में सिर्फ तीन ही कमरे हैं जो जर्जर है. छत की हालत ऐसी है की कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना घट सकती है.